Awaaz India Tv

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर,पहले मुस्लिम और द.एशियाई मूल के मेयर बनकर रचा इतिहास….

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर,पहले मुस्लिम और द.एशियाई मूल के मेयर बनकर रचा इतिहास….

जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी मेयर की जीत के बाद कहा कि अब शहर इमिग्रेंट्स का रहेगा और इमिग्रेंट्स की ओर से ही ही संचालित होगा. उन्होंने ट्रंप को चुनौती दी- ‘अगर तुम्हें किसी तक पहुंचना है, तो पहले हम सब से होकर गुजरना होगा.’ ममदानी ने पहले मुस्लिम के तौर पर चुनाव जीत कर इतिहास रचा.

न्यूयॉर्क में एक मंच सजा था, जिसके सामने हजारों लोग खड़े थे. भारतीय मूल के नए मेयर जोहरान ममदानी ने माइक संभाला. उनके चेहरे पर आत्मविश्वास था. इस दौरान उन्होंने ट्रंप पर हमला बोला. उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती दी है. उनके भाषण में धूम फिल्म का गाने की म्यूजिक चली. अपनी जोशीली जीत की स्पीच में उन्होंने साफ कहा कि ‘न्यूयॉर्क अब इमिग्रेंट्स द्वारा बनाया गया ही नहीं रहेगा, बल्कि इमिग्रेंट्स की ओर से चलाया भी जाएगा और आज से, उसका नेतृत्व भी एक इमिग्रेंट करेगा.’
34 वर्षीय भारतीय मूल के जोहरान ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर में मेचर चुने गए और इससे उन्होंने इतिहास रच दिया है. वे न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर बने हैं. उन्होंने कहा, ‘दोस्तों, आज न्यूयॉर्क ने इतिहास लिखा है. आज इस शहर ने दिखा दिया है कि जब आम लोग एक साथ खड़े होते हैं, तो कोई भी सत्ता, कोई भी डर, कोई भी झूठ उन्हें रोक नहीं सकता.’ भीड़ ने जोरदार तालियां बजाई. ममदानी आगे बोले, ‘हमने एक राजनीतिक वंश को गिरा दिया है. मैं एंड्रयू क्योमो को निजी जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन आज से उनके नाम का पन्ना बंद होता है. अब वो राजनीति खत्म हुई जो कुछ लोगों के लिए थी और बाकी बस देखते रह जाते थे. अब न्यूयॉर्क का हर इंसान, हर आवाज़ इस शहर की ताकत बनेगी.’

ट्रंप पर बोला सीधा हमला
फिर उन्होंने थोड़ी देर रुककर कहा, ‘और अब, जब मुझे पता है कि कोई हमें लाइव देख रहा है… डोनाल्ड ट्रंप, मैं तुमसे सीधा कहना चाहता हूं. टर्न द वॉल्यूम अप!’ ममदानी मुस्कुराए, फिर बोले- ‘ट्रंप, अगर तुम्हें हममें से किसी तक पहुंचना है, तो पहले हम सब से होकर गुजरना होगा. हम डरेंगे नहीं. हम पीछे नहीं हटेंगे. ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियों पर निशाना साधते हुए ममदानी बोले- ‘न्यूयॉर्क इमिग्रेंट्स का शहर है. इस शहर को प्रवासियों ने बनाया, उन्होंने मेहनत से इसे चलाया, और आज से, यह शहर प्रवासियों के हाथों से संचालित होगा. यह हमारी पहचान है और हम इसे बचाएंगे.’

फिर उन्होंने शहर के करोड़ों किरायेदारों और कामकाजी लोगों की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘हम उन लालची मकान मालिकों को जवाब देंगे जो सालों से किरायेदारों का शोषण कर रहे हैं. हम उस भ्रष्ट व्यवस्था को खत्म करेंगे जिसने अरबपतियों को टैक्स से बचने की आज़ादी दी. और हम मजदूरों के अधिकारों को इतना मज़बूत करेंगे कि किसी बॉस की हिम्मत न पड़े उन्हें दबाने की.

जवाहरलाल नेहरू का किया जिक्र
ममदानी ने कहा, ‘आपके सामने खड़े होकर मुझे जवाहरलाल नेहरू के शब्द याद आते हैं – इतिहास में कभी-कभी ऐसा क्षण आता है जब हम पुराने से नए युग में कदम रखते हैं, जब एक युग समाप्त होता है और जब किसी राष्ट्र की लंबे समय से दबाई गई आत्मा को अभिव्यक्ति मिलती है. आज रात, हमने पुराने से नए युग में कदम रख लिया है.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *