Awaaz India Tv

केरल के नाम बड़ी उपलब्धि, घोषित होगा अत्यधिक गरीबी मुक्त देश का पहला राज्य

केरल के नाम बड़ी उपलब्धि, घोषित होगा अत्यधिक गरीबी मुक्त देश का पहला राज्य

गरीबी को पीछे करने में देश के पहले राज्य के तौर पर केरल है. इसकी घोषणा एक नवंबर को मुख्यमंत्री पिनाराई वियजन राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर करेंगे. हाल ही में किए गए एक सर्वे के मुताबिक, सरकार ने अत्यंत गरीब तपके के लोगों को सरकारी योजनाओं और दूसरी मदद के जरिए इस काम को पूरा किया.

1 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में होगी इस उपलब्धि की घोषणा

केरल अब गरीबी मुक्त राज्य में शामिल होगा. इसकी घोषणा मुख्यमंत्री १ नवंबर को करेंगे. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन इसे ‘अत्यंत गरीबी मुक्त’ राज्य घोषित करेंगे. मंत्री एमबी राजेश और वी शिवनकुट्टी ने कहा कि कुडुंबश्री सर्वेक्षण किया गया. इसमें पाया गया कि ६४००६ अत्यंत गरीब परिवारों में से शेष ५९,७२७ परिवार गरीबी मुक्त हो चुके हैं. ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि, इन परिवारों को अलग-अलग सरकारी योजनाओं, सहायता और समर्थन मिला. इसकी वजह से ये परिवार गरीबी मुक्त हो पाए. एक नवंबर को शाम ५ बजे तिरुवनंतपुरम के सेंट्रल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में वो राज्य की इस उपलब्धि की घोषणा करेंगे.

गरीबी उन्मूलन में उपलब्धियां के मुताबिक, जिन परिवारों के पास भोजन, स्वास्थ्य, आजीविका और आवास जैसी आवश्यक सुविधाएं नहीं हैं, उन्हें अत्यंत गरीब माना जाता है. यह सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष सूक्ष्म-योजना तैयार की गई थी. इनमें शामिल किए गए परिवार के लोगों को लक्षित सहायता और सेवाएं देना सुनिश्चित किया गया. इसमें बड़े पैमाने सरकारी विभाग, स्वयंसेवक और जनता की तरफ से प्रयास किए गए.

सरकार की तरफ से चलाई गई योजनाएं और मदद
सरकार ने इस पहल पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए. 21,263 लोगों को मालिकाना हक के दस्तावेज़ मिले. 18,438 परिवारों को 2022 से खाद्य किट और 2,210 परिवारों को पका हुआ भोजन मिल रहा है. 29,427 परिवारों के 85,721 लोगों को बेहतर इलाज और दवाइयां दी गईं. 4,394 परिवारों को आजीविका सहायता दी गई. LIFE आवास परियोजना के अंतर्गत 3,467 परिवारों को रोज़गार गारंटी कार्ड दिए गए और 2,791 परिवारों को ज़मीन दी गई. 2,832-645 आवास निर्माण के अंतर्गत 4,689 परिवारों को घर आवंटित किए गए.

गरीबों को घर और मुफ्त बस की सुविधा
660 परिवारों को आवास पुनर्निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये आवंटित किये गये. 2,323 बच्चों को केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई. 554 छात्रों को केएसआरटीसी बसों में फ्री सफर के लिए अलाऊ किया गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *