अखिलेश यादव ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री बनाने के लिए उम्मीदवार बनाने पर बधाई दी है. वे बोले बिहार की जनता तेजस्वी और महागठबंधन को एक मौका देगी.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को INDIA गठबंधन के नेताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा, ‘मैं बधाई देना चाहता हूं इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं और कांग्रेस पार्टी के साथियों को, जिन्होंने यह तय किया है कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार का चुनाव लड़ा जाएगा. हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता तेजस्वी और INDIA गठबंधन को एक मौका देगी.’
अखिलेश यादव ने चिराग पासवान के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा और उनके सहयोगियों की राजनीति सिर्फ आरोपों और भ्रम फैलाने पर आधारित है. उन्होंने कहा, ‘मैं भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगियों के झूठे बयानों पर कुछ नहीं कहना चाहता.’
अशोक गहलोत ने महागठबंधन की ओर से तेजस्वी को मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर किया था पेश
ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव को बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर पेश किया था. साथ ही महागठबंधन ने घोषणा की है कि बिहार में उसकी सरकार बनने पर एक से ज़्यादा उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं, इनमें से एक डिप्टी सीएम विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी होंगे. गहलोत ने कहा, “तेजस्वी एक नौजवान हैं, इनका लंबा फ्यूचर है. जिनका लंबा फ्यूचर होता है जनता उसका साथ देती है. ये नौजवान हैं और कमिटमेंट रखते हैं. पिछली बार इन्होंने जो नौकरी के स्लोगन दिए थे, जो वादे किए थे उसमें खरे उतरे.”


