राहुल मकसरे एवं अन्य अम्बेडकरी कार्यकर्ताओ पर लगाए गए आरोपों के विरुद्ध इस जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया था।कुछ समय पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से छत्रपती संभाजीनगर के एक कॉलेज के सामने सदस्यता अभियान चलाया गया था। इस मुद्दे को लेकर शहर का वातावरण तनावपूर्ण हो गया था. इसी की पार्श्वभूमी पर आज वंचित बहुजन आघाडी (VBA) द्वारा सुजात आंबेडकर के नेतृत्व में छत्रपती संभाजीनगर स्थित संघ के कार्यालय पर ‘जनआक्रोश मोर्चा’ निकला गया .
छत्रपती संभाजीनगर : कुछ समय पूर्व छत्रपती संभाजीनगर के एक कॉलेज के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया था। इस मुद्दे को लेकर शहर का वातावरण तनावपूर्ण हो गया था. इसी की पार्श्वभूमी पर आज वंचित बहुजन आघाडी (VBA) द्वारा सुजात आंबेडकर के नेतृत्व में छत्रपती संभाजीनगर स्थित संघ के कार्यालय पर ‘जनआक्रोश मोर्चा’ निकला गया .
पुलिस ने नहीं दी विरोध प्रदर्शन की इजाजद
कानून एवं सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होने की संभावना जताते हुए पुलिस ने यह मोर्चा निकलने की इज़ाज़द नहीं दी. मगर फिर भी वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ता पूर्वनियोजित कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में क्रांती चौक में एकत्रित हुए. हाथ में फलक और झंडे लेकर उन्होंने “एक ही साहेब, बाबासाहेब” और RSS के विरोध में घोषणाए दी जिससे पूरा परिसर गूंज उठा. मोर्चा के मद्देनज़र पुलिस द्वारा क्रांती चौक से संघ के कार्यालय तक जानेवाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया था. साथ ही इस समय कड़ा पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया था.
संविधान की रक्षा करने के लिए हम अग्रिम पंक्ति में : सुजात आंबेडकर
सुजात आंबेडकर ने कहा कि माना की हम सत्ता में नहीं है , हमारे पास एक भी विधायक नहीं है मगर संविधान की रक्षा करने के लिए हम अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। भारतीय कानून के तहत क्या आरएसएस ने अपना पंजीकरण किया है ? ऐसा सवाल भी उन्होंने इस वक़्त पूछा. अगर यह एक पंजीकृत संस्था है तो वह देश को इस बारे कम बताये. और अगर नहीं है तो सबसे पहले आरएसएस द्वारा खुद को पंजीकृत करने की जरुरत है ऐसा मत भी सुजात आंबेडकर ने इस वक़्त व्यक्त किया . ज्ञात हो कि राहुल मकसरे एवं अन्य अम्बेडकरी कार्यकर्ताओ पर लगाए गए आरोपों के विरुद्ध इस जन आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया था।


