Awaaz India Tv

बसपा-तृणमूल कांग्रेस में गठबंधन ! मायावती ममता बनर्जी में क्या हुई चर्चा

बसपा-तृणमूल कांग्रेस में गठबंधन ! मायावती ममता बनर्जी में क्या हुई चर्चा

बंगाल चुनाव में सीधा मोदी-शाह से टक्कर लेने के बाद ममता बनर्जी अब TMC को देशव्यापी कलेवर देने में जुट गई हैं। इसको लेकर पार्टी के भीतर से TMC के नाम में भी बदलाव करने का सुझाव दिया गया है। सूत्रों की मानें तो नाम को लेकर काम भी शुरू हो गया। TMC के आगे या पीछे कुछ ऐसा जोड़ने के लिए ब्रेन स्टार्मिंग शुरू भी हो गई है जिसमें अखंड भारत की आत्मा झलके। UP में खासतौर पर बसपा के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार सतीश चंद्र मिश्रा के साथ भी पार्टी संपर्क बनाए हुए है।

पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भाजपा ने उन पर जमकर आरोप मढ़े तो दीदी ने भी कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के 200 पार सीट पाने के मंसूबों पर दीदी ने अपनी आक्रामक शैली से पानी फेर दिया। अब TMC सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगी। इसके लिए अभी से तैयारी भी शुरू हो गई है।

दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश में TMC ने संपर्क साधना भी शुरू कर दिया है। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कई नेता उनके संपर्क में हैं। सूत्रों की मानें तो मायावती के बेहद करीबी सतीश चंद्र मिश्रा से भी उनका संपर्क बना हुआ है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि TMC इन राज्यों में अपने सहयोगी की तलाश करेगी या फिर अकेले ही चुनाव लड़ेगी।

लेकिन, TMC के एक बड़े नेता कहते हैं, ‘हमारी पहली प्राथमिकता इन राज्यों में जड़ जमाने की है। लिहाजा, अगर हमें लगेगा कि सहयोगी के साथ चुनाव लड़कर हम सत्तासीन पार्टी को चुनौती दे सकते हैं तो दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन से बिल्कुल भी ऐतराज नहीं होगा।’

अब जबकि तृणमूल बंगाल से निकलकर देश के अन्य राज्यों और फिर 2024 में लोकसभा चुनाव में पूरे देश में अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुट गई है। ऐसे में पार्टी के नाम में भी बदलाव करने के सुझाव पार्टी के भीतर से TMC प्रमुख को दिए गए हैं। पार्टी के नाम के आगे कुछ ऐसा जोड़ने को लेकर ब्रेन स्टॉर्मिंग चल रही है जो पार्टी को केवल राज्य नहीं बल्कि भारतीय पार्टी का दर्जा दिलाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *