उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के बुलाकगढ़ी और भगवानपुर गांव में मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखने वाले विवाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के थाना लोधा क्षेत्र के बुलाकगढ़ी और भगवानपुर गांव में मंदिरों पर आई लव मोहम्मद लिखने वाले विवाद को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी युवक हिंदू हैं. इन सभी युवकों ने मुस्लिम लोगों को फंसाने के लिए मंदिरों पर चोरी से आई लव मोहम्मद लिखकर भाग गए थे. गांव में मकान और अन्य विवाद को लेकर हिंदू और मुस्लिम पक्ष के बीच पहले से विवाद चल रहा था. इसके चलते ही मुस्लिम समाज के लोगों को फंसाने के लिए इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने पूरे विवाद को सुलझा लिया है.
पांच मंदिरों पर लिखा था आई लव मोहम्मद
बता दें कि बीते 25 अक्टूबर को अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में शनिवार को दो निकटवर्ती गांवों के पांच मंदिरों की दीवारों पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखा मिलने के बाद तनाव फैल गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी और मामले में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस के अनुसार, भगवानपुर और बुलाकीगढ़ गांव में मंदिरों की दीवारों पर यह नारा मिलने के बाद भारी पुलिस बल तैनात किया गया और जांच शुरू कर दी गई थी.
८ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नीरज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी फॉरेंसिक विशेषज्ञों और खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थलों पर पहुंचे थे. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. पुलिस ने मुस्तकीम, गुल मोहम्मद, सुलेमान, सोनू, अल्लाहबख्श, हमीद और यूसुफ समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं से कहा था, “हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं और सभी पहलुओं की गहन जांच कर रहे हैं। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.”
ज़मीन विवाद की दृष्टी से भी हो रही थी जांच
उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस इस मामले से जुड़े संभावित भूमि विवाद के पहलू की भी जांच कर रही है. इस बीच, घटना की शिकायत दर्ज कराने वाले करणी सेना के नेता ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने स्थानीय पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. करणी सेना के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष चौहान ने कहा था कि अधिकारियों ने आरोपियों पर कार्रवाई करने के बजाय सूचना देने वाले ग्रामीण को ही हिरासत में ले लिया. उनका यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने “मामले को शांत करने” के लिए मंदिर की दीवारों से लिखे नारे मिटाने की कोशिश की.


 
											
 
											 
											