Awaaz India Tv

SIR पर चुनाव आयोग के एक्शन से पहले ममता बनर्जी ने कर दिया बड़ा खेला, पूरे बंगाल में मचा दी उथल-पुथल

SIR पर चुनाव आयोग के एक्शन से पहले ममता बनर्जी ने कर दिया बड़ा खेला, पूरे बंगाल में मचा दी उथल-पुथल

चुनाव आयोग आज देशभर में SIR लागू करने पर बड़ा ऐलान कर सकता है. हालांकि आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से ठीक पहले ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा कदम उठा लिया है.

पश्चिम बंगाल : SIR को लेकर चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठा लिया है. चुनाव आयोग आज देश के विभिन्न राज्यों में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) की घोषणा करने वाला है. हालांकि इस ऐलान से पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा कदम उठा लिया है. उन्होंने राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है.

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कई जिलों के जिला अधिकारी (DM) को स्थानांतरित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं, उनमें उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, दार्जीलिंग, मालदा, बीरभूम, झारग्राम और पूर्व मेदिनीपुर शामिल हैं. इस फेरबदल के तहत कई अधिकारियों को जिला मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी से हटाया गया है, जबकि कुछ को नए जिलों में तैनाती दी गई है.

दरअसल, एक बार SIR प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद जिला मजिस्ट्रेटों का तबादला नहीं किया जा सकता. ऐसे में नबन्ना (राज्य सचिवालय) ने घोषणा से ठीक पहले यह आदेश जारी कर दिया ताकि प्रशासनिक नियंत्रण सरकार के हाथ में बना रहे. राजनीतिक गलियारों में इस कदम को लेकर हलचल तेज है. विपक्षी दलों का कहना है कि ममता बनर्जी सरकार चुनाव से पहले प्रशासनिक मशीनरी को अपने हिसाब से तैयार करने की कोशिश कर रही हैं.
हालांकि, राज्य सरकार का कहना है कि यह ‘नियमित प्रशासनिक फेरबदल’ है, जिसका SIR या किसी चुनावी प्रक्रिया से कोई संबंध नहीं है. बहरहाल, SIR प्रक्रिया शुरू होने से पहले हुआ यह बड़ा ‘खेला’ बंगाल की राजनीति में एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *