Awaaz India Tv

आईबीपीएस एसओ का रिजल्‍ट आज हुए जारी….. जाने कहां और कैसे देखें रिजल्ट

आईबीपीएस एसओ का रिजल्‍ट आज हुए जारी….. जाने कहां और कैसे देखें रिजल्ट

IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) 2025 के प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. अगर आपने भी यह परीक्षा दी हो तो आप आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

IBPS SO Result 2025 OUT: बैंकिंग एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है कि IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) 2025 के प्रीलिम्स रिजल्ट आज जारी कर दिया है. ये रिजल्ट IBPS CRP SPL-XV रिक्रूटमेंट का हिस्सा है जो पार्टिसिपेटिंग बैंक्स में IT, HR, लॉ जैसे स्पेशलिस्ट पोस्ट्स के लिए है. अगर आपने 30 अगस्त को एग्जाम दिया था तो अब ibps.in पर जाकर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.रिजल्ट में सेक्शन-वाइज मार्क्स, ओवरऑल स्कोर और कटऑफ सब डिटेल में मिलेगा जो मेन्स की तैयारी के लिए हेल्पफुल रहेगा.पास वाले कैंडिडेट्स अब 9 नवंबर को होने वाले मेन्स पर फोकस करें.आइए समझते हैं कि रिजल्ट

कहां देखें और कैसे डाउनलोड करें?
IBPS ने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर अपलोड कर दिया है और ये प्रीलिम्स का फाइनल आउटकम है जो कैंडिडेट्स की एलिजिबिलिटी तय करता है.स्कोरकार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आएगा जिसमें रीजनिंग, इंग्लिश और क्वांट/प्रोफेशनल नॉलेज के सेक्शनल मार्क्स दिखेंगे.साथ ही टोटल स्कोर और कैटेगरी वाइज कटऑफ जैसे जनरल के लिए 60-70 रेंज में. ये रिजल्ट CRP SPL-XV के तहत आया है और शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को मेन्स का मौका मिलेगा.अगर आपका स्टेटस क्वालिफाइड है तो स्कोरकार्ड डाउनलोड करके प्रिंट जरूर ले लें, क्योंकि आगे इंटरव्यू और जॉइनिंग में काम आएगा.

सिर्फ ऑफिशियल साइट पर देखे रिजल्ट

रिजल्ट चेक करने के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं, सीधे IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं.होमपेज पर ही CRP Specialist Officers या CRP SPL-XV का सेक्शन दिखेगा जहां प्रीलिम्स रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है.फेक वेबसाइट्स या थर्ड-पार्टी ऐप्स से बचें, वरना स्कैम का शिकार हो सकते हैं.IBPS ने रिजल्ट लिंक को होमपेज पर हाइलाइट किया है और ये कुछ दिनों तक एक्टिव रहेगा.अगर साइट स्लो लगे तो सर्वर बिजी होने की वजह से है थोड़ी देर बाद ट्राई करें.याद रखें रिजल्ट सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध है.कोई ईमेल या SMS नहीं भेजा जाएगा.

रिजल्ट चेक करना बिल्कुल सिंपल है.बस अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स तैयार रखें.सबसे पहले ibps.in ओपन करें और लेफ्ट साइड मेन्यू में CRP SPL पर क्लिक करें.वहां IBPS SO Prelims Result 2025 वाला लिंक चुनें फिर नई विंडो में रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर डालें साथ ही पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ एंटर करें. कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन दबाएं और स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.अगर पासवर्ड भूल गए हैं तो Forgot Password ऑप्शन से रीसेट कर लें.स्टेटस देखने के बाद स्कोरकार्ड पीडीएफ डाउनलोड करें और सेव कर लें.पूरा प्रोसेस 2-3 मिनट का है.

स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उसे प्रिंट आउट निकालकर सेफ जगह रखें क्योंकि मेन्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करते वक्त या डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में लगेगा.अगर क्वालिफाई कर लिया है तो तुरंत मेन्स की तैयारी शुरू कर दें.प्रोफेशनल नॉलेज सेक्शन पर फोकस करें जहां 60 क्वेश्चन्स आएंगे. मेन्स 9 नवंबर को है तो मॉक टेस्ट दें और पिछले पेपर्स सॉल्व करें. अगर फेल हो गए तो स्कोरकार्ड से वीक पॉइंट्स एनालाइज करें और नेक्स्ट IBPS एग्जाम्स जैसे PO या क्लर्क के लिए अप्लाई करें. IBPS की साइट पर ही मेन्स नोटिफिकेशन चेक करते रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *