बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सरकार बनने के २० दिन के भीतर नया नियम बनाकर,२० महीने में हर उस बिहार परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है. तेजस्वी ने मौजूदा सरकार पर नौकरी न देने और उनके वादों की नकल करने का आरोप भी लगाया है.
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है. एक तरफ जहां उठा-पटक का दौर चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ जनता को लुभाने के लिए कई तरह के वादे भी किए जा रहे हैं. तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी घोषणाएं कर रहे हैं. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बिहार के जिस परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है, एक नया नियम बनाकर परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी. सरकार बनने के २० दिन के भीतर ही अधिनियम बनाकर २० महीनों में अपना वादा पूरा करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि मौजूदा सरकार हमारी घोषणाओ की नकल कर रही है. ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जिसके पास नौकरी नहीं होगी. सरकार बनते ही २० महीने के अंदर नौकरी देने का काम करेंगे. बीजेपी ने २० साल तक कोई नौकरी नहीं दी है. मगर वह इस सन्दर्भ में २० दिन में ही अधिनियम बनाएंगे.
बीजेपी ने नौकरी और बेरोजगारी पर चर्चा तक नहीं की- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि २०२० में हमने घोषणा की थी सरकार बनते ही १० लाख लोगों को नौकरी देंगे. मौजूदा मुख्यमंत्री ने उस वक्त तक कहा था यह कैसे संभव हाउ ? मगर लगातार २० साल से सरकार में रहने के बावजूद उन्होंने नौकरी और बेरोजगारी पर चर्चा तक नहीं की है.
सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय
विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही आरजेडी कई वादे कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए ने २० सालों में केवल लोगों को सुरक्षित और बेरोजगारी का खौफ दिया है. अब इस खौफ को खत्म किया जाएगा. तेजस्वी किसानों और महिलाओं को लेकर भी पहले कई घोषणाएं कर चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि आने वाले चुनाव में उनके ये वादे और घोषणाएं कितनी काम आती हैं.