Awaaz India Tv

बुआजी का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने लगाए अंदरूनी सांठगांठ के आरोप …

बुआजी का नाम लिए बगैर अखिलेश यादव ने लगाए अंदरूनी सांठगांठ के आरोप …

आज का दिन यूपी के सियासी गलियारों के लिए काफी हलचल भरा था. मायावती ने अपनी महारैली में अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. वहीं योगी सरकार की तारीफों के पुल बांधें. हालांकि, अब सपा मुखिया ने पलटवार किया है.

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज लखनऊ में महारैली की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की तारिफ की तो वहीं सपा पर जमकर हमला बोला. अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए मायावती पर पलटवार किया है. सपा चीफ ने मायावती के योगी सरकार के आभारी वाले बयान पर कहा कि उनकी अंदरूनी सांठगांठ है इसलिए वह आभारी हैं.

योगी की तारीफ और अखिलेश की किरकिरी
गौरतलब है, मायावती ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांशीराम स्मारक एवं अन्य स्थलों के टिकट से मिलने वाला पैसा इन स्थलों के रखरखाव में लगाया जाए. बीजेपी सरकार ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाया और मरम्मत का पूरा खर्च उठाया. इसके लिए हम बीजेपी सरकार का आभार जताते हैं . सपा पर आरोप करते हुए मायावती ने कहा कि पार्क के रखरखाव पर सपा सरकार ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया था. उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जब वे सत्ता से बाहर हैं, तो मीडिया पर खबर छपवा रहे थे कि कांशीराम के नाम पर संगोष्ठी करेंगे. जब वे सरकार में थे, तब उन्हें कुछ याद नहीं आता था. जैसे ही सपा पावर में आई, सब नाम बदल दिए थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *