Awaaz India Tv

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, संसद भंग करने पर सहमति के आसार

नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की, संसद भंग करने पर सहमति के आसार

हिंसक विरोध प्रदर्शन और पूर्व प्रधानमंत्री पीएम ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल की कमान अब सुशीला कार्की के हाथों में आ गयी है। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में अंतरिम पीएम के रूप में शपथ ली है. उनके साथ तीन और नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली . कार्की नेपाल की पहली महिला पीएम बनीं हैं.


काठमांडु: देश में सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाने के बाद वहां की युवा पीढ़ी सड़क पर उतर आई थी और जमकर विरोध प्रदर्शन किया था. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद पीएम ओली को इस्तीफा देना पड़ा. सूत्रों को मुताबिक नेपाल की राजनीतिक दलों के बीच संसद को भंग करने पर भी सहमति बन गई है. संसद भंग होने के मतलब है कि जब भी नेपाल की परिस्थिति सामान्य हो जाएगी वहां चुनाव कराये जायेंगे।

हिंसक प्रदर्शन में 51 लोगों की मौत
नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध के खिलाफ हुए जेन जेड प्रदर्शन में एक भारतीय नागरिक सहित कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है. साल 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को आम तौर पर जेन जेड पीढ़ी के नाम से जाना जाता है. युवाओं का कहना था सरकार सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाकर देश में तानाशाही लाना चाह रही है.हालांकि, युवाओं के प्रदर्शन के बाद नेपाल की ओली सरकार को कदम पीछे खींचना पड़ा और पाबंदी को हटानी पडा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *