Awaaz India Tv

जिलेवार चुनावी घोषणा पत्र के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव

जिलेवार चुनावी घोषणा पत्र के साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी समाजवादी पार्टी : अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा बदली हुई रणनीति के साथ चुनाव लड़ने की तयारी में है। पार्टी ने हर जिले में एक अलग मुद्दे पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए विशेष रणनीति तैयार की है। इसके तहत पार्टी की ओर से जिलेवार घोषणापत्र जारी करने की रणनीति पक्ष ने बनाई है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मथुरा-वृंदावन, हाथरस और आगरा जिलों के लिए स्थानीय घोषणापत्र जारी किए जाने की घोषणा की है। स्थानीय महत्व के मुद्दों सड़क, फ्लाई ओवर, बिजली, पानी, जलभराव, ट्रैफिक जाम, पक्की गलियों व अन्य ढांचागत विकास के लिए योजना बनाई जाएगी। सरकार बनने पर उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर उत्पीड़नकारी सामाजिक भेदभाव की निंदनीय परिस्थितियां पैदा करके जान बूझकर आर्थिक गतिविधियां बंद की जा रहीं हैं और रोजगार व आय के साधन घट रहे हैं। इतना ही नहीं वहां संरचनात्मक सुधारों की मांग की अनदेखी की जा रही है।

स्थानीय लोगों से जानेंगे समस्याएं
पार्टी सूत्र बताते हैं कि स्थानीय घोषणापत्र में उस जिले के उन सभी मुद्दों को शामिल किया जाएगा, जिनकी मांग स्थानीय लोग समय-समय पर करते रहे हैं। इसके लिए सपा की टीमें जिलों में जाकर सर्वे भी करेंगी। स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों से भी मिलेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *