Awaaz India Tv

प्रधानमंत्री का मणिपुर को शांन्ति का सन्देश और समृद्धि की सौगात , कांग्रेस ने कहा इसे दिखावा

प्रधानमंत्री का मणिपुर को शांन्ति का सन्देश और समृद्धि की सौगात , कांग्रेस ने कहा इसे दिखावा

मणिपुर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करने के बाद इंफाल में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मणिपुर की हजारों वर्ष पुरानी समृद्ध विरासत है। यहां संस्कृति की जड़ें मजबूत और गहरी हैं। 21वीं सदी पूर्वोत्तर भारत की सदी है। इंफाल को वह ऐसे शहरों में देखते हैं जो भारत की विकास गति को तेज करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मणिपुर में हाल की हिंसा की घटनाओं पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने राज्य के लोगों से शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ने की अपील की।
नेपाल के संदर्भ में उन्होंने कहा कि नेपाल भारत का मित्र है,उन्होंने श्रीमती सुशीला को नेपाल में अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने पर हार्दिक बधाई दी तथा विश्वास जताया की वह नेपाल में शांति, स्थिरता और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मणिपुर में किसी भी प्रकार की हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। यह हिंसा हमारे पूर्वजों और हमारी आने वाली पीढ़ियों के साथ बहुत बड़ा अन्याय है। इसलिए हमें मणिपुर को शांति और विकास के पथ पर आगे ले जाना है और यह हमें मिलकर करना होगा।

प्रधानमंत्री का मणिपुर दौरा केवल दिखावा : कांग्रेस

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मणिपुर दौरे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि यह दौरा जमीनी सच्चाई से ज्यादा उनकी छवि बनाने पर केंद्रित था। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा शुरू होते ही प्रधानमंत्री को शांति की पहल करते हुए वहां जाना चाहिए था। गौरव गोगोई ने कहा कि मणिपुर में मई 2023 में जब जातीय हिंसा शुरू हुई थी, प्रधानमंत्री को तभी राज्य का दौरा करना चाहिए था। मैतेई और कुकी समुदायों के बीच हिंसक झड़पों में अब तक 260 लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग बेघर हो चुके हैं। हिंसा के बीच प्रधानमंत्री के मणिपुर न जाने को लेकर विपक्ष लगातार आलोचना करता रहा है।

प्रधानमंत्री के दौरे के खिलाफ कांग्रेस और एमपीपी ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले कांग्रेस और मणिपुर पीपुल्स पार्टी (एमपीपी) की युवा इकाइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री का यह दौरा राज्य में शांति बहाल करने के बजाय ‘राजनीतिक रणनीति’ है। एमपीपी के कार्यकर्ताओं ने एंव कांग्रेस की युवा इकाई ने कार्यक्रम स्थल से थोड़ी दूर विरोध प्रदर्शन किया क्योकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कार्यक्रम स्थल तक जाने से रोक दिया ।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कुकी बहुल चुराचांदपुर और मैतेई बहुल इंफाल का दौरा किया। दोनों जगहों पर उन्होंने आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से मुलाकात की,जनसभाएं ली और राज्य के लिए 8,500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की घोषणा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *