Awaaz India Tv

नागपुर में 20 हजार करोड़ का निवेश ! महाराष्ट्र सरकार-रिन्यू पावर में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

नागपुर में 20 हजार करोड़ का निवेश ! महाराष्ट्र सरकार-रिन्यू पावर में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

महाराष्ट्र सरकार और रिन्यू पावर लिमिटेड ने शुक्रवार को नागपुर में 20,000 करोड़ रुपये की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह परियोजना 500 एकड़ क्षेत्र में बनेगी और इससे 10000 प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।बयान में कहा गया है कि कंपनी और राज्य उद्योग विभाग द्वारा रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) पर भी हस्ताक्षर किए गए।

मुंबई के सह्याद्रि गेस्टहाउस में रिन्यू पावर लिमिटेड और उद्योग विभाग के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. हर्षदीप कांबले और रिन्यू पावर प्रा. लिमिटेड उनकी ओर से डॉ. अमित पैठणकर उपस्थित थे। इस समझौते से राज्य में निवेश और रोजगार सृजन को लेकर प्रधान सचिव डाॅ. डॉ हर्षदीप कांबले ने जानकारी दी.

करार के तहत रिन्यू पावर नवीनीकरण ऊर्जा के उत्पादन के लिए नागपुर में 20 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके लिए कंपनी लगभग 500 एकड़ जमीन पर परियोजना लगाएगी। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10 हजार नए रोजगार का सृजन हो सकेगा। यह परियोजना स्थापित होने के बाद संबंधित उद्योगों के जरिए 2 हजार करोड़ का अतरिक्त निवेश होगा। रिन्यू पावर कंपनी की दिल्ली यूनिट के जरिए 10 गिगावॉट मेटलर्जिकल ग्रेज सिलिका, 10 गिगावॉट पॉलीसिलीकान, 6 गिगावॉट इनगॉट- वेफर निर्माण सुविधा और 1 गिगावॉट मॉड्युल निर्माण की सुविधा सहित नवीनीकरण ऊर्जा ब्लॉकसहित एकात्मिक परियोजना स्थापित होगी।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रिन्यू पावर कंपनी ने नागपुर में निवेश प्रस्तावित किया है। इसलिए कंपनी को विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा। जबकि उद्योग मंत्री सावंत ने कहा कि सामजंस्य करार से नवीनीकरण ऊर्जा क्षेत्र में एक नए पर्व की शुरुआत होगी। इस मौके पर रिन्यू पावर समूह के अध्यक्ष डॉ अमित पैठणकर, राज्य के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डॉ.हर्षदीप कांबले, राज्य के उद्योग विकास आयुक्त दीपेंद्रसिंह कुशवाह, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (एमआईडीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विपीन शर्मा मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *