Awaaz India Tv

मायावती ने चुनावी सर्वे को बसपा का मनोबल गिराने की साजिश करार दिया

मायावती ने चुनावी सर्वे को बसपा का मनोबल गिराने की साजिश करार दिया

बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने एक हिंदी मीडिया चैनल के सर्वे को आज खारिज कर दिया। मायावती ने प्रेस कॉन्फरेंस के माध्यम से इस सर्वे को
प्रायोजित, हवा-हवाई, शरारतपूर्ण भ्रमित करनेवाला और पक्षपाती करार दिया। मायावती ने कहा की 2007 में इस तरह बसपा को अंडर एस्टीमेट किया गया था. लेकिन तब बसपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयी थी. मायावती ने कहा की भाजपा के खिलाफ प्रदेश में जनआक्रोश है. लोग भाजपा की सरकार से तंग आ चुके है। इसलिए इस तरह की घिनौनी साजिश रची जा रही है.

मायावती ने कहा की इस तरह के सर्वे का खास मकसद भाजपा को मजबूत करना और बसपा के लोगों का मनोबल गिरना है. बसपा के लोग षड़यंत्र का सामना करने में लगे है. हमने सर्वे की चुनोती को स्वीकार कर लिया है. अब हमारे कार्यकर्ता ज्यादा, जोश, हिम्मत और मेहनत से काम करेंगे करेंगे. मायावती ने आगाह करते हुए कहा की, चुनाव नजदीक आनेपर बसपा विरोधी तत्वों का षड़यंत्र ओछा, विषैला तथा और ज्यादा शरारतपूर्ण होगा।

मायावती ने दांवा किया की यूपी का सभी समाज सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के आधारपर बसपा से तेजी से जुड़ रहा है.इस वजह से भाजपा, सपा, कांग्रेस, सभी की बौखलाहट बढ़ी है. जबसे बसपा ने ब्राह्मण सम्मेलन किये है। ब्राह्मण सम्मेलन की नकल भाजपा भी कर रही है. जब हमारी नकल भाजपा कर रही हैट तो प्री पोल् सर्वे में उसे आगे क्यों दिखाया जा रहा है, ये सवाल भी उन्होंने किया।

मायावती ने कहा की इस सर्वे के बाद जो डिबेट हुई. मैंने उस डिबेट को ऑब्ज़र्व किया, डिबेट में किया जा रहा विश्लेषण किसी के गले से नहीं उतर रहा था. जब एक बन्दे ने सही बोला तो उसको रोक दिया. भाजपा की हालात ज्यादा ख़राब है. इसलिए वह इस किसम का षड्यंत्र कर रहे है. बसपा की हवा को रोकना यही इनका इरादा है. बसपा के लोगों को इस तरह के सर्वे पैर कतई भरोसा नहीं है।

मायावती ने अंदेशा जताया की सभी विरोधी पार्टिया 2012 की तरह बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक हो सकती है. उनका कहना है की बसपा को रोकने के लिए सपा-बीजेपी-कांग्रेस ये पार्टिया अंदर से एक हो सकती है। बसपा पॉवर में आ रही तो इस क़िस्म का षड्यंत्र रच सकती है.

उन्होंने कहा की पार्टी के लोग अलर्ट रहें, सावधान रहें। बसपा के लोग तैयार रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *