बसपा से निष्कासित नेता तथा विधायक रामअचल राजभर तथा लालजी वर्मा के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की चर्चा है. दोनों नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से मुलाकात की तस्वीर शेयर की. काफी दिनों से ये कयास लगाए जा रहें थे की ये दोनों जल्द की समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे. आज हुई मुलाकात ने इस चर्चाओं की विराम दिया है.
बता दे की रामअचल राजभर तथा लालजी वर्मा की गणना बसपा के दिग्गज नेताओं में होती थी. दोनों भी नेता बसपा अध्यक्ष मायावती के बेहद करीबी माने जाते थे. रामअचल राजभर कई प्रदेशों में बसपा के प्रभारी भी रह चुके है. वो मायावती की सरकार में मंत्री भी रहें। वही लालजी वर्मा बसपा विधायक दल के नेता तथा मंत्री भी रहें है. राम अचल राजभर अकबरपुर सीट से विधायक हैं तो वहीं लालजी कटेहरी से विधायक निर्वाचित हुए थे।
पार्टी में जारी अंतर्गत गुटबाजी के कारण दोनों नेताओं को बसपा अध्यक्ष मायावती ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. बसपा के कई कार्यकर्ताओं ने उनके निष्कासन का विरोध भी किया तथा दोनों को फिर से पार्टी में शामिल किये जाने की वकालत भी की. मान्यवर कांशीराम के समय से दोनों नेता पार्टी से जुड़े हुए थे.
सपा-बसपा गठबंधन टूट जाने की घोषणा मायावती ने एकतरफ की थी. जिसके बाद से ही बसपा के कई दिग्गज नेता सपा में शामिल हुए है. अबतक 100 से भी पूर्व सांसद, विधायक तथा नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके है. जिसका असर विधानसभा चुनावों पर भी हो सकता है. बसपा के बेस वोट बैंक पर भी खतरा है.