Awaaz India Tv

दलित से अछूत का व्यवहार : देश के लोग कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गिरफ्तारी की क्यों कर रहें है मांग ?

दलित से अछूत का व्यवहार : देश के लोग कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गिरफ्तारी की क्यों कर रहें है मांग ?

कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वह भीड़ से एक शख्स को बुलाते हैं। जब वह शास्त्री के पैर छूने की कोशिश करता है तो वह बोलते हैं, छूना नहीं हमें, अछूत आदमी हैं। इस मामले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पक्ष सामने नहीं आया है।

कथित तौर पर इस भेदभाव वाले व्यवहार को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जताने लगे। लोग मांग करने लगे कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर एफआईआर होनी चाहिए। यहां तक कि ट्विटर पर #ArrestDhirendraShastri ट्रेंड होने लगा था।

दी दलित वॉइस नाम के ट्विटर यूजर ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पर FIR दर्ज करने की मांग की. लिखा,

‘जाति से ब्राह्मण पुजारी और कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सार्वजनिक रूप से छुआ-छूत कर रहे हैं. वो एक व्यक्ति को खुले तौर पर कह रहे हैं ‘मुझे मत छुओ तुम अछूत हो’ क्या इस जातिवादी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस FIR दर्ज करेगी?

ट्राइबल आर्मी नाम के ट्विटर यूजर ने भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री को गिरफ्तारी करने की मांग की. उसने लिखा,

‘धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जैसे मानसिकता वाले लोगों की जगह जेल में है.’

हंसराज मीना लिखते है

‘मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के कथावाचक धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा एक दलित व्यक्ति के साथ किया अपमानजनक व्यवहार निंदनीय है. कुछ दिनों पहले ये हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए एक समुदाय विशेष के घरों को गिराने की तरफ इशारा करते हुए बुलडोजर खरीदने के लिए बोल रहा था.’

वरिष्ठ पत्रकार सौरभ शुक्ला लिखते है ये फ़र्ज़ी बाबा बुल्डोज़र-बुलडोज़र करता रहता है इसकी जातिवादी टिप्पणी पर इसके आश्रम पर बुल्डोज़र नहीं चलना चाहिए ?

दाराब फारुकी लिखते है इस आदमी ने मेरे खून में आग लगा दी है. अगर इस वीडियो को देखकर आपके कोई फर्क नहीं पढ़ता है तो आपको अपने इंसान होने पर शर्म आनी चाहिए.
आप सभ्यता और इंसानियत से अभी सदियों दूर हैं. जिस समाज में ये आदमी रह रहा है, वो इंसानो का मुहल्ला नहीं जानवरों का बाड़ा है…

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के वीडियो इससे पहले भी वायरल होते रहे हैं. पिछले दिनों हिंदुओं से बुलडोजर खरीदने की अपील करते उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस पर सोशल मीडिया पर खूब बवाल कटा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर में बने प्रसिद्धि बागेश्वर धाम के पुजारी और कथावाचक हैं. छतरपुर के ही गड़ा गांव में चमत्कारी दिव्य दरबार नाम से इनका बालाजी का दरबार लगता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *