देश के युवाओं के लिए जयभीम ऐप्लिकेशन अर्थात मोबाइल ऐप आ रहा है. इस शार्ट वीडियो ऐप का टीज़र दुबई “मिड डे इंटरनॅशनल” आयकॉन अवॉर्ड के वक्त लांच किया गया. युवाओं के ध्येय, सपने तथा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस ऐप को निर्मित किया गया है. दुबई में इंटरनेशनल मीडिया तथा फिल्म सेलिब्रिटीज के समक्ष जयभीम ऐप का धमाकेदार लॉन्चिंग किया गया. इस वक्त बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नेहा शर्मा, अदिति राव हैदरी, जरीन खान, संदीप धर, डेजी शाह जैसे दिग्गज कलाकार मंच पर मौजूद थे.जयभीम मोबाइल ऐप के सीईओ गिरीश वानखेडे तथा दुबई के प्रख्यात उद्योजक डॉ.अब्दुल्ला भी इस वक्त प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस मोबाइल ऐप के माध्यम से देश के छोटें-बड़े शहरों से युवाओं के टैलेंट को प्लैटफॉर्म मिलेंगा ऐसी उम्मीद गिरीश वानखेडे इन्होने जताई. युवाओं की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करना तथा उनके ध्येय तथा सपनों को पूरा करने की लिए ये ऐप प्रभावी तरीके से मार्गदर्शन करेंगा। साथ ही जिन युवाओं के वीडियोस वायरल होंगे, तथा अच्छा परफॉर्म करेंगे उन्हें धनराशि भी मिलेंगी.
विगत 20 सालों से मनोरंजन के व्यवसाय में कार्यरत ऐप के सीईओ गिरीश वानखेड़े कहते हैं, “जय भीम ऐप सचमुच युवाओं की रचनात्मकता को उजागर करेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मंच प्रदान करेंगा” हम युवाओं को मनोरंजन के क्षेत्र में करियर के महत्व को समझाने के साथ-साथ उन्हें अपना ‘बिज़नेस पार्टनर’ बनाना चाहते हैं।” युवाओं को इस माध्यम से अपनी अलग पहचान मिलेंगी, इंटरनेशनल ब्रैंडिंग के साथ युवा अपने आप को दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकते है. क्रिएटर्स के लिए यह ऐप एक वरदान साबित होंगा.
गिरीश वानखेडे ने कहा की मनोरंजन के क्षेत्र में हमारे पास टैलेंट, एक्सपर्टस तथा मजबूत आधार भी है. जिसके वजह से हम इस ऐप को अच्छी तरह से संचालित कर पाएंगे।
इस ऐप को ग्लोबल पहचान दिलाने के लिए दुबई में इसका फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया है। फिल्म और ओटीटी व्यवसाय की समझ रखने के बाद, वानखेड़े का लक्ष्य एक विशिष्ट दर्शक और ऐप के लिए एक सामूहिक अपील बनाकर आगे बढ़ना है.
जयभीम ऐप में मौजूदा ऐप्स की तरह बेहतरीन विशेषताएं हैं। जयभीम ऐप का यूएसपी यह है कि इसमें मनोरंजन और उद्यमिता का सार है।
जयभीम ऐप का उद्देश्य केवल मनोरंजन मात्र नहीं है. विविध क्षेत्र के वीडियोस भी इस ऐप में होंगे. अभी इसका फर्स्ट लुक लांच किया गया है. अभी इसमें और फीचर्स है जिसके बारे में समय-समय पर अवगत किया जाएंगा. जयभीम ऐप के माध्यम से मनोरंजन के साथ व्यवसाय तथा शिक्षा के बारे में भी वीडियोस प्रसारित किये जायेंगे. यह ऐप युवाओं के पर्सनालिटी डेवलपमेंट में सहायक साबित होंगा.
मौजूदा वक्त में जो ऐप है वो केवल मनोरंजन पर ही फोकस करते है लेकिन जयभीम ऐप मनोरंजन के साथ-साथ युवाओं को उनकी सामाजिक जिम्मेदारियां निभाने को भी प्रोत्साहित करता है. युवाओं की ऊर्जा को एक अच्छी दिशा देने का प्रयास इस ऐप के माध्यम से किया जायेंगा. जयभीम ऐप में विचारों की स्वतंत्रता को अधिक महत्व दिया गया है. इसलिए ये ऐप युवाओं को अधिक पसंत आयेंगा ऐसी उम्मीद है. इस ऐप को आपके मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ वक्त का इंतजार करना पड़ेंगा.
ऐप का नाम जयभीम क्यों ?
इस मोबाइल ऐप का नाम क्या होना चाहिए इस बारे में एक सर्वे किया गया था. कई युवाओं ने इस ऐप को जयभीम नाम देने का आग्रह किया. जयभीम यह स्वाभिमान तथा समानता का सन्देश देता है. यह संघर्ष की प्रेरणा देता है, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को हम राष्ट्रनिर्माता कहते है इसलिए डिजिटल मीडिया के इस प्लेटफार्म को जयभीम यह नाम ज्यादा एप्रोप्रियेट है ऐसा मत युवाओं ने व्यक्त क्या.
कौन है गिरीश वानखेडे !
गिरीश वानखेडे यह बॉलीवुड का एक जाना-पहचाना नाम है है. कई सालों तक वो PVR सिनेमा के मार्केटिंग हेड रहें है. फिल्म इंडस्ट्री के सभी दिग्गज उनसे रूबरू होते रहते है. फिल्म समीक्षक के रूप में भी उनकी पहचान है. युवाओं की क्रिएटिविटी के लिए गिरीश वानखेडे काफी मदतगार साबित हो सकते है.