प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उन पर ‘काला-जादू’ फैलाने का आरोप लगाया.अपने संबोधन में पीएम ने कहा, “निराशा और हताशा में डूबे कुछ लोग सरकार पर लगातार झूठा आरोप मढ़ने में जुटे हैं. लेकिन ऐसे लोगों पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है. यही वजह है कि अब वे काला जादू फैलाने पर उतर आए हैं.” कांग्रेस द्वारा पांच अगस्त को महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के बाद बीजेपी सरकार काफी टेंशन में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काले जादू वाले इस भाषण का यही सन्दर्भ है. दरअसल, पांच अगस्त को कांग्रेस नेताओं ने काले कपड़े पहनकर महंगाई के मुद्दे पर सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस प्रदर्शन राम मंदिर के शिलान्यास का अपमान बताया था. उसके अब PM मोदी ने बैटिंग की है.
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को हरियाणा के पानीपत में वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के माध्यम से 2जी इथेनॉल संयंत्र का उद्घाटन किया. इसी दौरान उन्होंने विपक्षी दल पर तंज़ किया. मोदी ने कहा, “अभी हमने पांच अगस्त को देखा है कि कैसे काले-जादू को फैलाने का भरपूर प्रयास किया गया. ये लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर, उनकी निराशा-हताशा का काल समाप्त हो जाएगा. लेकिन उन्हें ये पता नहीं है कि वे चाहे जितनी ही झाड़-फूंक कर लें, कितना ही काला जादू कर लें, अंधविश्वास कर लें, जनता का विश्वास अब उन पर दोबारा कभी नहीं बन पाएगा.”
पीएम मोदी ने कहा कि इस काले जादू के फेर में आज़ादी के अमृत-महेत्सव का अपमान ना करें, तिरंगे का अपमान ना करें.
कांग्रेस ने काले जादू वाले भाषण पर दिया जवाब
पीएम मोदी ने के इस बयान का कांग्रेस ने जवाब भी दिया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके पीएम मोदी को जवाब दिया है. राहुल गांधी ने लिखा- प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोज़गारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, ‘काला जादू’ जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, “ये काला धन लाने के लिए तो कुछ कर नहीं पाए, अब काले कपड़ों को लेकर बेमतलब का मुद्दा बना रहे हैं. देश चाहता है कि प्रधानमंत्री उनकी समस्याओं पर बात करें लेकिन जुमला जीवी कुछ भी बोलते रहते हैं.”
पीएम मोदी के बयान के बाद सोशल मीडिया पर काला-जादू और ब्लैक-मैजिक ट्रेंड कर रहा है. लोग तरह-तरह के मीम बनाकर पोस्ट कर रहे हैं.