बिहार की राजधानी पटना में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है. कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश में पेशाब कांड हुआ था जिसकी निंदा पूरे देश में हुई थी. अब ऐसी ही घटना पटना में हुई है.आरोप है कि यहां पर उच्च जाति के लोगों ने एक महादलित महिला को निर्वस्त्र कर पीटा और फिर उसके ऊपर पेशाब कर दियाय इस घटना के बाद महिला गंभीर रुप से घायल है और उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रह है. पुलिस के मुताबिक, महिला ने प्रमोद सिंह नाम के शख्स ने 9000 रुपये का लोन लिया था. ब्याज के 1500 रुपये ना चुकाने को लेकर महिला की पिटाई की गई.
पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 23 सितंबर की सुबह प्रमोद ने उसे बिना कपड़ों के गांव में घुमाने की धमकी दी थी. फिर उसी रात लगभग 10 बजे प्रमोद अपने बेटे अंशु और चार अन्य लोगों के साथ कथित तौर पर महिला को धमका कर अपने घर ले गया. वहां महिला को नग्न कर पीटा गया. आरोप है कि प्रमोद के कहने पर उसके बेटे ने महिला के मुंह पर पेशाब किया और जबरन पिलाया. पीड़िता ने कहा कि किसी तरह वह जान बचाकर भागी। वहां से भाग कर पीड़िता घर पहुंची फिर पुलिस में केस दर्ज कराया. घटना के बाद महादलित टोला में दहशत का माहौल है और लोग कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना की सोशल मीडिया पर भी काफी निंदा हो रही है.
क्या है बिहार की गुंडा बैंक?
SC/ST एक्ट की धाराओं के तहत छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वो सभी फरार हैं. इलाके में और पीड़िता के घर पर पुलिस तैनात की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के कुछ दबंग इलाके में गुंडा बैंक चलाते हैं. वो गांव के गरीब लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें ज्यादा ब्याज पर पैसे उधार देते हैं और बाद में और ज्यादा रकम वसूल करते हैं. आरोपी प्रमोद भी इसी का हिस्सा है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
वहीं खुसरूपुर थानाध्यक्ष सियाराम यादव ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सियाराम यादव ने कहा कि पूरा मामला पैसे को लेकर है। महिला के आरोपों की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
फिलहाल पीड़ित को खुसरूपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है. उसकी इंजरी रिपोर्ट थाने में भेज दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकारी अस्पताल पहुंचकर खुसरूपुर थाने की पुलिस ने पीड़ित का बयान लिया. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित पक्ष की ओर से एक आवेदन भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें