अनिल मिश्रा ने डॉ अम्बेडकर को संविधान निर्माता मानने से इंकार कर दिया और कहा कि, भारत का संविधान डॉ. आंबेडकर ने नहीं बल्कि बी. एन राव ने लिखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग बाबासाहब का नाम लेकर उड़ते हैं, वह डॉ.आंबेडकर का अस्तित्व ख़त्म होते ही शांत हो जायेंगे.अनिल मिश्रा ने कहा कि, असली संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर नहीं बल्कि बीएन राव है.
अखिलेश यादव ने एड.अनिल मिश्रा की टिपण्णी पर रोष व्यक्त किया है. ज्ञात हो की अनिल मिश्रा ने डॉ अम्बेडकर को संविधान निर्माता मानने से इंकार कर दिया और कहा कि, भारत का संविधान डॉ. आंबेडकर ने नहीं बल्कि बी. एन राव ने लिखा है. साथ ही उन्होंने तिपानी की कि जो लोग बाबासाहब का नाम लेकर उड़ते हैं, वह डॉ.आंबेडकर का अस्तित्व ख़त्म होते ही शांत हो जायेंगे.अनिल मिश्रा ने कहा कि, असली संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर नहीं बल्कि बीएन राव है.
असली संविधान निर्माता बीएन राव’
अनिल मिश्रा ने कहा कि, असली संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर नहीं बल्कि बीएन राव है. वह इस संकल्प के साथ काम कर रहे हैं कि वह डॉ. आंबेडकर का नाम देश से खत्म कर देंगे। असली संविधान निर्माता सर बीएन राव साहब है। हम उनकी पुस्तक वितरित कर रहे हैं। आगे उनकी मूर्ति स्थापित होगी। उन्हें भारत रत्न की उपाधि से नवाजा जाएगा। अनिल मिश्रा ने कहा कि, उनके खिलाफ सौ एफआईआर दर्ज हो जाएं तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है।
नीले कबूतरों के पर कटाने की बात
अनिल मिश्रा ने कहा कि जो लोग आंबेडकर का नाम लेकर उड़ते हैं , अगर हम आंबेडकर का अस्तित्व ही ख़त्म कर दे तो उन लोगो के पंख अपने आप ही कट जायेंगे।
अखिलेश यादव ने जताया रोष
अनिल मिश्रा की टिपण्णी पर प्रतिक्रिया देते अखिलेश यादव ने कहा है कि संविधान को मिटाने-हटाने की कोशिश भाजपाई और उनके संगी-साथी कभी रूप बदलकर करते हैं तो कभी नया मुखौटा लगाकर। पीडीए संविधान की रक्षा के लिए वचनबद्ध है क्योंकि संविधान ही हमारी ढाल और संविधान ही संजीवनी है।
सोच कर देखिए जब संविधान का रक्षा कवच पीडीए के पास है तब इतना शोषण और ज़ुल्म ढहाया जा रहा है अगर संविधान ख़तरे में पड़ा तो ये प्रभुत्ववादी किस हद तक अत्याचार करेंगे।


