महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम होटल मौर्या में आयोजित हुआ. इस दौरान मंगनी लाल मंडल, दीपांकर भट्टाचार्य और मदन मोहन झा जैसे नेता उपस्थित थे.
पटना: महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इंडिया गठबंधन (महागठबंधन) ने अपने मेनिफेस्टो को संकल्प पत्र नाम दिया है. संकल्प पत्र जारी करने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी मुखिया और महागठबंधन के डिप्टी सीएम चेहरा मुकेश सहनी, मंगनी लाल मंडल, दीपांकर भट्टाचार्य, मदन मोहन झा, आईपी गुप्ता और रामनरेश पांडे जैसे नेता भी मौजूद थे.
तेजस्वी का प्रण
तेजस्वी का प्रण नाम से घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने सबसे पहले सीएम फेस घोषित किया और सबसे पहले मेनिफेस्टो भी किया जारी. उन्होंने कहा कि आज बहुत पावन दिन है जिसमें हम यह संकल्प पत्र जारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार 20 साल पीछे चला गया है. सीपीआई राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने बयान दिया कि बिहार के इतिहास में पहला घोषणा पत्र है जिसमें सरकार हर परिवार के सदस्य को नौकरी और 5 डिसमिल जमीन देगी.
महागठबंधन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने बयान दिया कि ओल्ड पेंशन स्कीम की मांग इस घोषणा पत्र में है. युवाओं को नौकरी, रोजगार समेत सभी वायदों को हम पूरा करेंगे. शिक्षकों,स्वास्थ्यकर्मियों समेत सभी की मांगे पूरी होंगी. पहले दिन से ही हम घोषणा पत्र के हिसाब से काम करेंगे.

ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने दिया जाएगा बेरोजगारी भत्ता
महागठबंधन ने दावा किया है कि सवा करोड़ से ज्यादा रोजगार का सृजन किया जाएगा. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को प्रतिमाह 2 हजार और 3 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म शुल्क समाप्त किया जाएगा. सरकारी संस्थानों में इंटर्नशिप हेतु न्यूनतम स्टाइपेंड सुनिश्चित किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की जीत के बाद पढ़ाई, कमाई, दवाई और सिंचाई वाली सरकार होगी.
जीवीका दीदियों को स्थायी कर 30 हजार किया जाएगा उनका वेतन
घोषणा पत्र में सभी जीविका दीदियों को स्थायी करने का वादा किया गया है और उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की बात कही गई है. जीविका दीदियों का उनका वेतन भी 30 हजार करने का वादा किया गया है. सभी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग पर कार्य़रत कर्मचारियों को स्थाई करने का वादा किया गया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत विधवा और वृद्धजनों को 1500 मासिक पेंशन दी जाएगी. हर साल 200 की वृद्ध की जाएगी. दिव्यांगजनों को 3000 मासिक
पेंशन की जाएगी. हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी.
तेजस्वी यादव ने बड़ा आरोप लगाया है कि जहां-जहां महागठबंधन का वोट बैंक है जहां 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ेगा वहां स्लो वोटिंग की साजिश रची गई है लेकिन, हम इस बार सतर्क है ऐसा नहीं होने देंगे.


