Awaaz India Tv

तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरा महागठबंधन, विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा खेल

तेज प्रताप यादव के समर्थन में उतरा महागठबंधन, विधानसभा चुनाव के पहले बड़ा खेल

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व महागठबंधन ने सुगौली सीट पर बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. नामांकन रद्द होने के बाद महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी श्याम किशोर चौधरी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले बड़ा खेल हुआ है. राज्य की एक सीट पर महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. महागठबंधन के इस पहल को राज्य में चुनाव के बाद बनने वाले समीकरण के रूप में भी देखा जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सुगौली विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी समेत महागठबंधन के दलों ने तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार श्याम किशोर चौधरी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

श्याम किशोर चौधरी को समर्थन देने का ऐलान
इस बारे में जानकारी देते हुए विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के निर्देशानुसार और महागठबंधन के सभी घटक दलों से विचार विमर्श के बाद विकासशील इंसान पार्टी ने सुगौली विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव की पार्टी के बैनर चले चुनावी मैदान में उतरे श्याम किशोर चौधरी को अपना समर्थन देने का फैसला लिया. श्याम किशोर चौधरी केवट समाज से आते हैं.

देव ज्योति ने यह भी बताया कि श्याम किशोर चौधरी को अब महागठबंधन का भी पूर्ण समर्थन प्राप्त है. उन्होंने अपनी पार्टी के सभी पदाधिकारी हो कार्यकर्ताओं और समर्थकों से पूरी एकजुटता के साथ श्याम किशोर चौधरी का साथ देने की अपील की. उनका यह भी कहना था कि श्याम किशोर चौधरी को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए महागठबंधन के सभी घटक दल हर संभव प्रयास करेंगे.

सीट शेयरिंग में विकासशील इंसान पार्टी के हिस्से आई थी
बता दें कि महागठबंधन में हुई सीट शेयरिंग के बाद सुगौली विधानसभा सीट विकासशील इंसान पार्टी के हिस्से में आई थी. इस सीट पर पार्टी ने अपने उम्मीद उम्मीदवार को भी खड़ा कर दिया था. लेकिन तकनीकी त्रुटि के कारण सुगौली सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया था. अब इसी सीट पर महागठबंधन ने तेज प्रताप यादव की पार्टी के प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *