राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीविका दीदियों के लिए आज कई बड़े वादे किए. उन्होंने जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने का वादा किया, जिसमें सैलरी ३० हजार रुपये होगी. चलिए जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस की खास बातें.
बिहार चुनाव के पहले वादों की बरसातें हो रही हैं. कभी एनडीए तो कभी महागठबंधन वोटरों को लुभाने में लगा है. इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने बिहार की जीविका दीदियों के लिए कई बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. साथ ही उनकी तनख्वाह 30 हजार रुपए कर दी जाएगी. तेजस्वी यादव ने यह भी वादा किया कि बिहार में संविदा पर काम कर रहे लोगों की नौकरी पक्की कर दी जाएगी.
तेजस्वी यादव के ८ वादे
- जीविका CM दीदी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा. यानी स्थाई नौकरी होगी. उनकी तनख्वाह ३० हजार रुपये कर दी जाएगी.
- 2. जीविका दीदियों द्वारा लिए गए सभी ऋण के ब्याज को माफ कर दिया जाएगा
- जीविका दीदियों को दो साल तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा.
- जीविका समूह की दीदियों को अन्य सरकारी काम के लिए 2 हजार प्रतिमाह देंगे.
- जीविका दीदियों को ५ लाख तक का बीमा सरकार कराएगी.
- अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को मानदेय दिया जाएगा.
- बेटी योजना और माई योजना लाई जाएगी . जन्म से लेकर इनकम दिलाने तक सरकार मदद करेगी.
- बिहार में कार्यरत संविदाकर्मियों को परमनेंट किया जाएगा.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फिर से पुराने वादे को दोहराया और कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर हर परिवार में एक सरकारी नौकरी दी जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में तेजस्वी ने कहा कि हम जो घोषणा कर रहे हैं, उसे हर कीमत पर पूरा करेंगे. जीविका दीदियों का जितना शोषण हुआ है, कहा नहीं जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि जीविका दीदियों को सरकार की ओर से शोषण किया गया. जीविका दीदियों की बात सुनकर ही उसका अध्ययन किया गया और तत्पश्चात वह सम्बंधित घोषणा कर रहे हैं.