कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा शुरू हुई है. पहली शिफ्ट की एसएससी सीजीएल परीक्षा में ही शिकायतें आनी शुरू हो गई . कई केंद्रों पर परीक्षा रद्द भी कर दी गई.
नई दिल्ली : देशभर में आयोजित की जा रही एसएससी सीजीएल परीक्षा २०२५ ने एक बार फिर अव्यवस्था और गड़बड़ी की वारदातों से परीक्षार्थियों में रोष का वातावरण है. इस परीक्षा में करीब २८ लाख उम्मीदवार शामिल हुए। यह परीक्षा सुबह से ही अव्यवस्थाओं और तकनीकी गड़बड़ियों की खबरों से घिर गई है. परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित होनी थी – पहली शिफ्ट सुबह ९ से १० बजे, दूसरी ११. ४५ से १२. ४५ बजे और तीसरी २.३० से ३. ३० बजे तक. लेकिन कई परीक्षा केंद्रों पर इसे रद्द कर दिया गया.
एसएससी सीजीएल अभ्यर्थियों ने शिकायत की कि उन्हें समय पर एंट्री नहीं दी गई, कहीं तकनीकी दिक्कतें आईं तो कहीं कुछ और.. सबसे बड़ी खबर गुरुग्राम, दिल्ली और जम्मू के केंद्रों से आई, जहां एसएससी परीक्षा को आधिकारिक तौर पर निरस्त कर दिया गया. कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी की. इससे हजारों उम्मीदवारों की मेहनत और भविष्य पर सवाल खड़े हो गए हैं. यह स्थिति केवल एक दिन या एक परीक्षा की नहीं है. SSC की परीक्षाओं में इस तरह की गड़बड़ियां बार-बार सामने आती रही हैं.
सवालों के घेरे में एसएससी की परीक्षाएं
एसएससी की परीक्षाएं हमेशा ही सवालों के घेरे रही है। पेपर लीक की घटनाएं हों या अंतिम समय पर परीक्षा स्थगित करने के फैसले- हर बार लाखों उम्मीदवारों का समय और प्रयास व्यर्थ जाता है. छात्र संगठनों का कहना है कि अगर बार-बार ऐसा होता रहा तो एसएससी की विश्वसनीयता ख़त्म हो जाएगी.
परीक्षा की तैयारी में महीनों मेहनत करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह मानसिक और आर्थिक बोझ भी है. इस बार भी परीक्षा में अव्यवस्था की स्थिति ने एसएससी की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
विद्यार्थियों ने सोशल मीडिया पर साझा किए अपने अनुभव
एसएससी सीजीएल २०२५ में शामिल हो रहे विद्यार्थियों ने सुबह से ही सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करने शुरू कर दिए। कई जगह प्रवेश गेट पर लंबी कतारें लगीं तो कहीं समय पर परीक्षा शुरू नहीं हो सकी. कुछ केंद्रों पर तकनीकी खामी के चलते लॉगिन सिस्टम काम नहीं कर रहा था. जम्मू और गुरुग्राम में परीक्षा सीधे-सीधे रद्द कर दी गई. दिल्ली में स्थित भारती विद्या निकेतन में भी परीक्षा रद्द होने का नोटिस आया. कुछ अन्य केंद्रों पर स्थिति स्पष्ट नहीं है और अभ्यर्थियों में असमंजस बना हुआ है.
गुरुग्राम में पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू होने से पहले ही नोटिस जारी
गुरुग्राम में पहली शिफ्ट की परीक्षा शुरू होने से पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया कि परीक्षा रद्द कर दी गई है. इसी तरह जम्मू में भी आज की परीक्षा स्थगित कर दी गई. अचानक परीक्षा रद्द होने से दूर-दराज से आए उम्मीदवारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई उम्मीदवारों का कहना था कि उन्होंने यात्रा और रहने में बड़ा खर्च किया, लेकिन परीक्षा ही नहीं हुई। एमएम पब्लिक स्कूल, गुरुग्राम और भारती विद्या निकेतन, दिल्ली में रद्द हुई आज की परीक्षा अब २४ ,२५ और २६ सितंबर२०२५ को होगी.
SSC की पुरानी परीक्षाओं पर उठते सवाल
यह पहली बार नहीं है जब एसएससी की परीक्षा रद्द हुई हो. इससे पहले भी कई बार सीजीएल और सीजीएल जैसी परीक्षाओं में पेपर लीक, सर्वर फेल और सेंटर मैनेजमेंट की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. हर बार आयोग जांच का आश्वासन देता है, लेकिन स्थितियों में सुधार नहीं दिखता. २०१८ और २०२१ की परीक्षाओं में भी इस तरह के विवाद हुए थे, जिन पर उम्मीदवारों ने सड़कों पर प्रदर्शन तक किया था. परीक्षार्थियों की मांग थी कि वे केवल निष्पक्ष और व्यवस्थित परीक्षा चाहते हैं ताकि उनकी मेहनत का सही मूल्यांकन हो सके.