RSS चीफ मोहन भागवत के 3 बच्चे पैदा करने की सलाह पर शिवसेना UBT से राज्यसभा सांसद संजय राउत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- एक तरफ भाजपा यूनिफॉर्म सिविल कोड की बात करती है। दूसरी तरफ बच्चे बढ़ाने की बात करती है। संजय राउत ने कहा कि मोहन भागवत को देश के पापुलेशन के बारे में बहुत चिंता है। भागवत और कितनी पापुलेशन बढ़ाना चाहते हैं? भागवत को ज्यादा बच्चे पैदा करने की सलाह भाजपा के लोगों को देनी चाहिए।
क्या सरकार नौकरी दे रही है। किसानों का दाम दे रही है? पढ़ाई दे रही है, सब फ्री में है क्या? संजय राऊत ने पूछा, ‘‘क्या आपके पास मौजूदा आबादी का भरण-पोषण करने के लिए पर्याप्त नौकरियां और घर हैं?’’ संजय राऊत ने आगे भागवत बुजुर्ग आदमी हैं, लेकिन पीएम मोदी जी बताएं अगर हिन्दू खतरे में है तो इनकी पॉलिसी की वजह से पूरे विश्व में हिन्दू खतरे में है.”
दरअसल, भागवत ने 1 दिसंबर को नागपुर में कठाले कुल सम्मेलन में कहा था- जनसंख्या वृद्धि दर 2.1% से नीचे नहीं होनी चाहिए। इसके लिए 2 की बजाय 3 बच्चे पैदा करें। अगर किसी समाज की जनसंख्या वृद्धि दर 2.1 से नीचे चली जाती है, तो वह समाज अपने आप नष्ट हो जाएगा।
उधर, कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने भी भागवत के बयान पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा- क्या हम खरगोश हैं, जो बार-बार बच्चे पैदा करें। जो ऐसा कह रहे हैं, वे खुद कितने बच्चों को पाल सकते हैं? उनका क्या अनुभव है? हम सब जानते हैं। रेणुका चौधरी ने कहा कि देश में बेरोजगार पुरुष शादी नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि कोई भी अपनी बेटी की शादी ऐसे शख्स से नहीं करना चाहता जो बेरोजगार हो। उनके पास रोजगार नहीं है। वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे? पैसा नहीं है।
बुजुर्ग माता-पिता अब भी अपने बच्चों का ध्यान रख रहे हैं और वे कह रहे हैं कि और बच्चे पैदा करो। अगर कोई बीमार हो जाता है और अस्पताल में भर्ती होता है तो इलाज के खर्च बहुत अधिक होते हैं।
ओवैसी बोले- ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को 1500 रुपए देंगे क्या ?
AIMIM चीफ असदउद्दीन ओवैसी ने 1 दिसंबर को कहा था- मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे? क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक खातों में 1500 रुपये देंगे? क्या वह इसके लिए कोई योजना लाएंगे?… जब मोहन भागवत अपने किसी करीबी को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो उन्हें इसके लिए कोई योजना लानी चाहिए।