Awaaz India Tv

जौनपुर में बीजेपी नेता ने दलित पत्रकार के पैर तोड़े, अभीतक कोई गिरफ़्तारी नहीं

जौनपुर में बीजेपी नेता ने दलित पत्रकार के पैर तोड़े, अभीतक कोई गिरफ़्तारी नहीं

बीजेपी के महाराजगंज मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा दलित पत्रकार और बहुजन इंडिया 24 न्यूज के जौनपुर ब्यूरो चीफ संतोष कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दोनों पैर तोड़ डालने का मामला सामने आया है. मारपीट के बाद संतोष को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.संतोष की मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी यादवेंद्र को अभीतक गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिसके कारण पत्रकार के परिजन अनशन पर बैठे है.

इस बारे में संतोष ने बताया कि उनके गांव की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर हो रहे पंचायत चुनाव में उनकी पत्नी रेशमा भी उम्मीदवार थीं. चूंकि यादवेंद्र की पत्नी अनामिका भी चुनावी मैदान में थीं तो 26 मार्च 2021 को यादवेंद्र ने रेशमा को चुनाव न लड़ने की धमकी दी. संतोष का कहना है कि उससे एक दिन पहले 25 मार्च को यादवेंद्र ने उनके घर आकर चुनाव लड़ने पर जान से मरवा देने की धमकी भी दी थी. उन्होंने बताया, “हमारे घर की बकरी को भी यादवेंद्र के आदमी उठा ले गए.” उन्होंने आगे कहा, “हमने थाने में जाकर लिखित शिकायत दी लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हुई. कप्तान साहब (पुलिस अधिकारी) को भी लिखा पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए मेरे पूरे परिवार ने शिकायत लिखाई पर कुछ नहीं किया गया.”

जब उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की घोषणा हुई तब संतोष ने भी अपनी पत्नी रेशमा को गांव की आरक्षित महिला सीट से चुनाव लड़वाने का फैसला किया था. उसी गांव से ठाकुर जाति के बीजेपी के महराजगंज मंडल अध्यक्ष यादवेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी अनामिका भी चुनाव लड़ रही थीं.

कारंवा में प्रकाशित खबर के अनुसार, संतोष ने बताया, “26 तारीख को मैं अपने दोस्त के साथ दवा लेकर आ रहा था. मैं मोटरकाइकिल के पीछे बैठा था. जब हम डेलूपुर की पुलिया पर पहुंचे तब बीजेपी नेता यादवेंद्र और उनके साथ 14 अन्य लोग वहां मौजूद थे. जिनमें से मैं 10 को पहचानता था. उन 14 लोगों ने मुझे इतना पीटा कि मैं बेहोश हो गया. मुझे जातिवादी और मां-बहन की गालियां दीं. मेरे शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं और मेरे दोनों पैरों की हड्डियां टूट गईं.”

26 जून की शाम हुई इस घटना के बारे में उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही उनके परिवार को इसकी सूचना मिली वे लोग एम्बुलेंस से उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. बाद में वे थाना महराजगंज गए और सीओ से शिकायत की लेकिन सीओ ने उनसे कहा कि वे शिकायत से बीजेपी नेता का नाम हटा दें तभी उनकी एफआईआर दर्ज की जाएगी। संतोष के मना करने पर थाना प्रभारी ने उनके साथ बक्सा जैसी घटना करा देने की धमकी दी. गौरतलब है कि बक्सा थाना में पुलिस की पिटाई से एक यादव लड़के की मौत हो गई थी.

संतोष की मारपीट के मामले में मुख्य आरोपी यादवेंद्र पर मुकदमा संख्या 120/2021 में 147, 392, 325, 323, 504, 506, 427 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (नृशंसता निवारण) अधिनियम, 1989 के तहत 3(2) (वीए) जैसी संगीन आपराधिक धाराएं लगने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Image Courtesy : @LokeshPoojaUkey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *