उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 की सरगर्मी बढ़ गई हैं। इस बीच राजनीतिक दल जोड़-तोड़ में जुट गए हैं। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से गठबंधन के इच्छुक है । सोमवार को लखनऊ के प्रेस क्लब में बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि दोनों दलों से बात चल रही है, माहौल सकारात्मक रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही गठबंधन पर स्थिति साफ हो जाएगी।
खबरों के अनुसार चंद्रशेखर आज़ाद की बसपा अध्यक्ष मायावती से भी बात हुई है। उनसे भी बातचीत सकारात्मक रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हम बसपा के साथ यूपी में गठबंधन करेंगे। उन्होंने बताया कि किसी भी शर्त पर भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। ऐसे में समान विचारधारा के दलों को साथ आना होगा तभी उनको रोका जा सकता है।
चंद्रशेखर ने बताया कि आजाद समाज पार्टी के बैनर तले एक जुलाई से पूरे यूपी में साइकिल यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस साइकिल यात्रा के जरिए योगी सरकार के झूठे वादों की पोल खोली जाएगी। सरकार ने जो वादाखिलाफी की है, उसको जनता के बीच पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा के जरिए ही कांशीराम ने देश की सियासत को नया विकल्प दिया था, अब आजाद समाज पार्टी उसी साइकिल यात्रा के जरिए यूपी की सत्ता को धराशायी करेगी।
इन दिनों यूपी की सियासत काफी गरमाई हुई है. ओमप्रकाश राजभर, असदुद्दीन ओवैसी, अरविन्द केजरीवाल समेत अन्य छोटें दल भी बसपा से गठबंधन के इच्छुक है. मायावती इन सभी को लेकर कोई सशक्त मोर्चे का गठन करती है तो वो उत्तर प्रदेश में सत्ता की सबसे मजबूत दावेदार बन सकती है. बशर्ते वो गठबंधन पर सकारात्मक रवैया अपनाये. चंद्रशेखर की बात अगर सच है तो बहुजन राजनीती के लिए ये अच्छा संकेत है.