Awaaz India Tv

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा -हमने मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता नहीं कहा

न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा -हमने मोदी को दुनिया का सबसे ताकतवर नेता नहीं कहा

अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने बीजेपी IT सेल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर फैलाये जा रहें झूठ का पर्दाफाश किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक झूठी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। यह तस्वीर अमेरिका की प्रतिष्ठित अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज की है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो छपी हुई है।

इसके साथ हैडिंग लिखी गई है कि धरती की आखिरी सबसे अच्छी उम्मीद दुनिया के सबसे चहेते और ताकतवर नेता हमें आशीर्वाद देने के लिए आए।
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा समर्थक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफों के पुल बांधने में लगे हुए थे। लेकिन इस तस्वीर की जांच किए जाने पर सच्चाई कुछ और ही है।

इस मामले में न्यूयॉर्क टाइम्स कम्युनिकेशंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी साझा की है। जिसमें लिखा है कि यह फोटो फैब्रिकेटेड है। इस तस्वीर की सच्चाई बताते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने लिखा है कि यह तस्वीर उन मनगढ़ंत तस्वीरों और खबरों में से एक है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क टाइम के नाम से प्रसारित किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर 26 सितंबर की है। जबकि 26 सितंबर के न्यूयॉर्क टाइम्स के एडिशन में फ्रंट पेज पर जो फोटो छपी है। वो कुछ और है। उस फोटो में पुलिस द्वारा किसी मर्डर की जांच की खबर छापी गई है। न्यूयार्क टाइम्स द्वारा जारी किए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर मोदी समर्थकों की किरकिरी हो रही है।

गौरतलब है कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे। जहां उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *