नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नौ साल की बच्ची से बलात्कार और हत्या की घटना की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए न्याय की मांग की। राहुल गांधी ने बुधवार को नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि परिवार को जब तक न्याय नहीं मिल जाता राहुल गांधी एक इंच भी पीछे नहीं हटने वाला है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है। परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए। जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा।
कांग्रेस सांसद ने परिवार के साथ मुलाकात के बाद एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि माता-पिता के आँसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं। उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं।
इससे पहले राहुल गांधी ने मंगलवार को नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या से जुड़ी हुई एक खबर के स्क्रीनशॉट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि दलित की बेटी भी देश की बेटी है। इस मामले में मायावती ने भी ट्वीट कर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर ली।
गौरतलब है कि दिल्ली में नौ वर्षीय बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या की गई। उसके माता पिता ने आरोप लगाया है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के पुराने नांगल गांव में श्मशान घाट के पुजारी ने उनकी सहमति के बिना बच्ची का अंतिम संस्कार करा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक पुजारी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।