तिलका मांझी, छत्रपति शिवाजी महाराज, संत गाडगे महाराज, संत गुरु रविदास, सर छोटूराम जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई
दिल्ली में आज सामाजिक संगठन ‘मिशन जय भीम’ और महारानी दुर्गावती सेवा ट्रस्ट की ओर से बहुजन समाज में जन्मे महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाई गई। बड़ी संख्या में लोगों ने अपने महानायक और महा नायिकाओं को याद किया।
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के घर पर कार्यक्रम
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री और मिशन जय भीम के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र पाल गौतम के सरकारी आवास पर तिलका मांझी, छत्रपति शिवाजी महाराज, संत गाडगे बाबा, संत गुरु रविदास और सर छोटूराम की धूमधाम से मनाई गई। जयंती समारोह में दिल्ली एनसीआर के आम्बेडकरवादी समुदाय के अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आकर दिल्ली में बसे आदिवासी समुदाय के सैंकड़ों लोग भी शामिल हुए।
समतामूलक समाज का दिया नारा
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि समय आ गया है कि ऊंच-नीच और गैर बराबरी पर आधारित शोषणकारी जाति व्यवस्था को छोड़कर शिक्षा के आधार पर अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति सजग होना पड़ेगा। आदिवासी नेताओं ने चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली में अनुसूचित जनजाति अधिकारिक रूप से मौजूद नहीं है लेकिन देश के कोने कोने से आये आदिवासी दिल्ली में बसे हुए हैं और इस कारण सरकारी योजनाओं का लाभ इन वर्गों को नहीं मिल पाता।