रविवार को मदनपुर खादर गाँव की जाटव चौपाल में संविधान की जय – जय कार हुई। कई दिग्गज़ आंबेडकरवादी कार्यक्रम में शामिल हुए और बाबा साहब के योगदान को याद किया।
दिल्ली के मदनपुर खादर गांव में रविवार को संविधान दिवस का उत्सव मनाने के लिए शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।बाबा साहब के संविधान को गाँव-मोहल्लों तक पहुँचाने के मक़सद से यूथ फ़ॉर आंबेडकर मिशन की ओर से संविधान दिवस मनाया गया। यूँ तो संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है लेकिन ये पूरा हफ़्ता ही आंबेडकरवादियों के लिए किसी त्योहार की तरह होता है।
संविधान की प्रस्तावना देकर अतिथियों का सम्मान किया गया। रविवार को मदनपुर खादर गाँव की जाटव चौपाल में संविधान की जय – जय कार हुई। बुद्ध वंदना से कार्यक्रम शुरू हुआ। मुख्य वक्ताओें में से एक दिल्ली हाईकोर्ट के वकील सिद्धांत गौतम ने लोगों को संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। एडवॉकेट सिद्धांत गौतम ने संविधान बनाने में बाबा साहब की जी तोड़ मेहनत को याद करते हुए ये भी बताया कि कैसे मनुवादियों ने हमें सदियों तक गुलाम बनाकर रखा।