बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा कि भाजपा के हाथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है. मायावती ने लखनऊ में कई जिले के मुख्य सेक्टर प्रभारियों, जिला सेक्टर प्रभारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. मायावती ने संगठन खासकर पोलिंग बूथ कमेटियों के कार्यकलापों व उनकी तैयारियों आदि की समीक्षा की और बचे हुए कामों को युद्धस्तर पर एक से डेढ़ माह में पूरा करने का निर्देश दिए. कहा कि कमेटी गठन व कैडर बैठकों में सभी को उनकी जिम्मेदारियां जरूर बताई जाएं और इसकी लगातार समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अपडेट कराया जाए. मायावती ने टिकट के दावेदारों के सन्दर्भ में भी चर्चा की।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिस प्रकार से कांग्रेस, भाजपा व सपा द्वारा बसपा मूवमेंट व उसके नेतृत्व के खिलाफ तरह-तरह के हथकंडों का इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए उनका सामना करने के लिए पहले से ज्यादा सजग रहने की जरूरत है. विरोधी पार्टियां बसपा के बढ़ते जनाधार व यूपी में एक बेहतर विकल्प के रूप में उसके उभरने से काफी घबराई हुई हैं. भाजपा सत्ता जाती हुई देखकर ऐसे फैसले ले रही है जिसका जनहित से सही वास्ता न होकर केवल वक़्ती व सस्ती लोकप्रियता वाला है.
मायावती ने कार्यकर्ताओं से पिछड़े, अतिपिछड़े तथा मुस्लिम समाज से भी संवाद साधने की अपील की है. बसपा शासनकाल में जिस तरह सभी वर्गों का ध्यान रखा गया.प्रदेश अपराधमुक्त था, प्रगति की राह पर था, सभी वर्गों में भाईचारा था, इस बात को भी जोर देकर लोगों को समझाने की बात कही है
मायावती 7 सितंबर को लखनऊ में ब्राह्मण संमेलन अर्थात प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को भी सम्बोधित करनेवाली है।