Awaaz India Tv

‘ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं’ भड़का विपक्ष, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी

‘ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं’  भड़का विपक्ष, विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने की तैयारी

नई दिल्ली:कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से कई लोगों की जान गई. लोग ऑक्सीजन के लिए तरस रहे थे. लेकिन सरकार की ओर से संसद में बयान दिया गया कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी जान नहीं गई है. इसे लेकर विपक्ष भड़क गया है. इस मामले को लेकर संसद में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है. दूसरी तरफ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी इस मसले पर तल्ख टिप्पणी की है.

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस संकट काल में सरकार ने देश को अनाथ छोड़ दिया था. सरकार को पता ही नहीं था कि क्या हो रहा है. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश करेगी. इससे पहले कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि वो स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएंगे.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से इसलिए मौतें हुईं क्योंकि सरकार ने ऑक्सीजन निर्यात 700% तक बढ़ा दिया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन ट्रांसपोर्ट करने वाले टैंकरों की व्यवस्था नहीं की. इसके अलावा अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने में कोई सक्रियता भी नहीं दिखाई. गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया था कि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत की जानकारी राज्यों ने नहीं दी है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा में ऑक्सीजन की कमी से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *