Awaaz India Tv

Rahul Gandhi Defamation Case: मल्लिकार्जुन खरगे का तंज

Rahul Gandhi Defamation Case: मल्लिकार्जुन खरगे का तंज

मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को फौरी राहत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सजा पर रोक लगा दी गई है. सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आज खुशी का दिन है, लोकतंत्र और संविधान की जीत हुई. सत्यमेव जयते की जीत हुई है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं, अभी संविधान जिंदा है. न्याय मिल सकता है इसका ये उदाहरण है.”

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ये केवल राहुल गांधी नहीं आम लोगों की जीत है. एक व्यक्ति जो सच्चाई के लिए और देश हित के लिए लड़ता है. मंहगाई, बेरोजगारी के खिलाफ लड़ता है, भारत जोड़ो यात्रा में मिले लोगों की, सबकी दुआ से ये जीत मिली है.

मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म करने को लेकर कहा, ”कांग्रेस नेता के खिलाफ 24 घंटे में सदस्यता खत्म करने का आदेश आया. अब देखना है कि कितनी जल्दी सदस्यता बहाल करते हैं. सुप्रीम कोर्ट और संसद के बीच कुछ किलोमीटर की ही दूरी है, उम्मीद है रात तक सदस्यता बहाल कर दी जाए. मोदी सरकार और बीजेपी को अपनी गलती का एहसास हुआ होगा. वायनाड के वोटरों की जीत है.”

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के बाद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”आज नहीं तो कल, कल नहीं तो परसों सच्चाई की जीत होती है. मगर जो भी हो मेरा रास्ता साफ है कि मुझे क्या करना है, मेरा क्या काम है, उसके बारे में मेरे दिमाग में बिल्कुल क्लैरिटी है, जिन लोगों ने हमारी मदद की, जनता ने जो प्यार और सपोर्ट दिया उसके लिए मैं बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं.”

राहुल गांधी को मोदी सरनेम मामले में मिली दो साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने दोषसिद्धि होने तक रोक लगा दी है. इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता फिर से बहाल हो जाएगी. हालांकि, इसमें कितना समय लगेगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है. इसी को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने बयान में निशाना भी साधा है.

इस मामले में कोर्ट ने कहा कि जब तक अपील लंबित है, तब तक सजा पर अंतरिम रोक रहेगी। राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बी आर गवई, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस संजय कुमार की बेंच सुनवाई कर रही थी। राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने वाले इन तीनों जजों को लेकर लोगों में काफी दिलचस्पी देखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *