Awaaz India Tv

OBC की जनगणना के लिए मायावती आक्रामक, मोदी सरकार पर बना दबाव

OBC की जनगणना के लिए मायावती आक्रामक, मोदी सरकार पर बना दबाव

ओबीसी वर्ग की जनगणना को लेकर देशव्यापी बहस जारी है. बहुजनों की पार्टिया इस सन्दर्भ में मोदी सरकार लगातार दबाव बना रही है. इस बीच आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने इस मसले पर मोदी सरकार को समर्थन देने का ऐलान किया है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि देश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग पर केंद्र की मोदी सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो बसपा संसद के अन्दर व बाहर भी इसका जरूर समर्थन करेगी।

दरअसल, देशभर में ओबीसी जनगणना की मांग के बीच मायावती ने ट्वीट किया, ‘देश में ओबीसी समाज की अलग से जनगणना कराने की मांग बसपा शुरू से ही करती रही है तथा अभी भी बसपा की यही मांग है और इस मामले में केन्द्र की सरकार अगर कोई सकारात्मक कदम उठाती है तो फिर बसपा इसका संसद के अन्दर व बाहर भी समर्थन जरूर करेगी।’

मायावती की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों ओबीसी के लिए जातीय जनगणना की मांग कर रहा है। बीते दिनों राजद नेता तेजस्वी यादव की मांग के साथ सुर में सुर मिलाते हुए नीतीश कुमार ने भी कहा था कि ओबीसी की जनगणना होनी चाहिए। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जातीय जनगणना के मुद्दे पर सर्वदलीय शिष्टमंडल के साथ उनसे मिलने का समय मांगा है। वही महाराष्ट्र सरकार ने भी विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर ओबीसी जनगणना की सिफारिश की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *