देश के युवाओं के लिए जयभीम मोबाइल ऐप अर्थात शार्ट वीडियो ऐप आ रहा है. इस शार्ट वीडियो ऐप की रिलीज डेट फाइनल हुई है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के उपलक्ष में उन्हें अभिवादन करने हेतु दिनांक 5 दिसंबर से यह ऐप रिलीज कर दिया जायेंगा। इस अवसर पर दीक्षाभूमि नागपुर में अभिवादन सभा का आयोजन किया जायेंगा. इस सभा में लाखों लोगों के समक्ष जयभीम शॉर्ट वीडियो मोबाइल ऍप को लांच कर दिया जायेंगा.इसी दिन से आप अपने मोबाइल में जयभीम ऍप को डाउनलोड कर सकते है. नागपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिन के उपलक्ष में जयभीम ऍप का वीडियो रिलीज कर दिया गया था.
इससे पहले इस ऐप का का टीज़र दुबई “मिड डे इंटरनॅशनल” आयकॉन अवॉर्ड के वक्त लांच किया गया. युवाओं के ध्येय, सपने तथा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए इस ऐप को निर्मित किया गया है. दुबई में इंटरनेशनल मीडिया तथा फिल्म सेलिब्रिटीज के समक्ष जयभीम ऐप का धमाकेदार लॉन्चिंग किया गया. इस वक्त बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नेहा शर्मा, अदिति राव हैदरी, जरीन खान, संदीप धर, डेजी शाह जैसे दिग्गज कलाकार मंच पर मौजूद थे. जयभीम मोबाइल ऐप के सीईओ गिरीश वानखेडे तथा दुबई के प्रख्यात उद्योजक डॉ. अबदुल्ला भी इस वक्त प्रमुखता से उपस्थित थे.
इस मोबाइल ऐप के माध्यम से देश के छोटें-बड़े शहरों से युवाओं के टैलेंट को प्लैटफॉर्म मिलेंगा ऐसी उम्मीद गिरीश वानखेडे इन्होने जताई. युवाओं की क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करना तथा उनके ध्येय तथा सपनों को पूरा करने की लिए ये ऐप प्रभावी तरीके से मार्गदर्शन करेंगा। साथ ही जिन युवाओं के वीडियोस वायरल होंगे, तथा अच्छा परफॉर्म करेंगे उन्हें धनराशि भी मिलेंगी.
पिछले दो दशक से मनोरंजन के व्यवसाय में कार्यरत ऐप के सीईओ गिरीश वानखेड़े कहते हैं, “जय भीम ऐप सचमुच युवाओं की रचनात्मकता को उजागर करेगा और उन्हें अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में मंच प्रदान करेंगा” हम युवाओं को मनोरंजन के क्षेत्र में करियर के महत्व को समझाने के साथ-साथ उन्हें अपना ‘बिज़नेस पार्टनर’ बनाना चाहते हैं।” युवाओं को इस माध्यम से अपनी अलग पहचान मिलेंगी, इंटरनेशनल ब्रैंडिंग के साथ युवा अपने आप को दुनिया के किसी भी कोने में पहुंचा सकते है.