महाराष्ट्र के बारामती में प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार सवार थे. इस हादसे में उनका निधन हो गया. उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बुधवार, 28 जनवरी 2026 को बारामती तालुका में जिला परिषद और पंचायत समिति के सार्वत्रिक चुनाव प्रचार के तहत विभिन्न सभाओं को संबोधित करना था. उनका कार्यक्रम सुबह 10 बजे निरावागज से शुरू होना था, इसके बाद दोपहर 12 बजे पंढरे में सभा करना था. दोपहर 3 बजे करंजेपुल में जनसभा को संबोधित करने के बाद उनका अंतिम कार्यक्रम शाम 5:30 बजे सुपा में प्रस्तावित थी.इस दुखद घटना पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के मान्यवरों ने प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लिखा- महाराष्ट्र के बारामती में एक विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री, श्री अजित पवार समेत कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. अजित पवार जी का असामयिक निधन एक अपूरणीय क्षति है. उन्हें महाराष्ट्र के विकास में, विशेषकर सहकारी क्षेत्र में, विशेष योगदान के लिए सदैव याद रखा जाएगा. मैं उनके परिवार, समर्थकों एवं प्रशंसकों के प्रति गहन शोक-संवेदना व्यक्त करती हूं. ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गए अन्य सभी लोगों के परिवारों को भी इस आघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुःख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बारामती, महाराष्ट्र में हुए दुखद विमान हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी लोगों के प्रति उनकी संवेदनाएँ हैं और उन्होंने शोक संतप्त परिवारों को इस कठिन समय में साहस और शक्ति की कामना की.
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अजित पवार जनता के नेता थे और उनका जनसंपर्क बेहद मजबूत था. उन्हें महाराष्ट्र के लोगों की सेवा में उनकी मेहनती और समर्पित पर्सनैलिटी के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता था. प्रशासनिक मामलों की उनकी समझ और गरीब तथा वंचित वर्ग को सशक्त बनाने का उनका जुनून भी उल्लेखनीय था. उनका असमय निधन बेहद चौंकाने वाला और दुखद है. प्रधानमंत्री ने उनके परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और ओम शांति की कामना की.
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- घटना की जांच होगी
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे बोले- हमने कर्मठ नेता खोया, एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के निधन पर कहा कि वह बहुत ही कर्मठ नेता थे. उनका अनुभव हमारे काम आता था. हमने एक कमर्ठ नेता खो दिया है.महाराष्ट्र डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस घटना की जांच होगी इस तरह की घटना दोबारा न हो इसकी जांच होनी चाहिये.
पवार परिवार का पहला बयान
एनसीपी की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुळे ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस के जरिए डिप्टी मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने स्टेटस में लिखा कि वह भारी दुखी (Devastated) हैं.
मायावती ने जताया शोक
बसपा चीफ ने लिखा कि महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री तथा महाराष्ट्र की राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के नेता श्री अजित पवार जी का आज बारामती में विमान हादसा में हुई मौत अति-दुखद है उनके परिवार तथा उनकी पार्टी के लोगों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुख को सहन करने की शक्ति दे.
गुलाम नबी आजाद ने जताया दुःख
गुलाम नबी आजाद ने लिखा कि आज सुबह बारामती में हुए दुखद विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार जी और उनके साथ यात्रा कर रहे लोगों के अचानक निधन से गहरा सदमा लगा है और बहुत दुख हुआ है. शरद पवार जी और उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे!
अखिलेश यादव का बयान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा:महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम श्री अजीत पवार जी का विमान दुर्घटना में निधन, अत्यंत दुःखद ! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुःख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.
पूर्व महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख भावुक हो गए
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन की खबर सुनकर एनसीपी-एससीपी नेता और पूर्व महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख भावुक हो गए. उन्होंने शब्द ही नहीं खोज पाए और समाचार सुनते ही उनकी आंखें भर आईं.
अजित पवार के निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में क्षति- केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के चार्टर प्लेन हादसे में निधन पर केंद्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने कहा, “अजित पवार जी ने महाराष्ट्र की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. यह उनके परिवार और राज्य के लिए अपार क्षति है. उनके जाने से महाराष्ट्र की राजनीति की परिस्थितियाँ बदल जाएँगी.”
राजनीति पर गहरा प्रभाव-अरविंद सावंत
शिवसेना के अरविंद सावंत ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार में जब भी मिले, अजित पवार दिलदार और पारदर्शी इंसान थे. उनका स्वभाव ऐसा था कि उन्होंने जो कहा, उस पर पीछे नहीं हटते थे. काम के बारे में अगर उन्होंने हां कह दिया, तो समझ लेना कि चिंता की कोई जरूरत नहीं, वह काम पूरा होगा. राजनीतिक मुद्दों पर उन्होंने कभी “ना” नहीं कहा और तकनीकी मामलों में भी स्पष्ट रहे. सावंत ने कहा कि ऐसा व्यक्ति राजनीति में बहुत कम मिलेगा. उन्होंने पवार परिवार और महाराष्ट्र की राजनीति के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए. उनके जाने से पवार परिवार पर दुखों का पहाड़ गिरा है.
दादा के बिना राज्य की राजनीति कुछ भी नहीं- संजय राउत
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि दादा के बिना राज्य की राजनीति कुछ भी नहीं है. उनकी पर्सनैलिटी खुले दिल की थी और हर कार्यकर्ता उन्हें चाहते थे. महाराष्ट्र पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. प्रशासन पर उनकी पकड़ मजबूत थी और उन्हें बारामती से गहरा लगाव था. ठाकरे कैबिनेट में अजित पवार डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे और उन्होंने ही पूरी कैबिनेट को तैयार किया था. वे राज्य के मजबूत बैकर थे और शिक्षा क्षेत्र में भी काम कर रहे थे.
संजय राउत ने आगे कहा कि अजित पवार ने शरद पवार के बिना पॉलिटिक्स की शुरुआत की थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह इस तरह खत्म होगी. उन्होंने चैनल पर उनके काम के बारे में वीडियो देखा था और उनके वाक्य कहने के अंदाज की तारीफ की. महाराष्ट्र पर ऐसा कौन सा संकट आया कि इतने बड़े नेता इस तरह चले गए? उन्होंने विलासराव और गोपीनाथ का उदाहरण देते हुए कहा कि वे भी रिकॉर्ड पांच या छह बार डिप्टी चीफ मिनिस्टर बने. अगर अजित पवार मुख्यमंत्री बनते, तो राज्य को एक महान नेतृत्व मिलता. संजय राउत ने अंत में कहा कि यह राजनीतिक और व्यक्तिगत दोनों रूप से दुखद घटना है और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले.


