देशभर के इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का रास्ता तय करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई मेन्स 2026 परीक्षा की शुरुआत 21 जनवरी से हो गई है,
जेईई मेंस की परीक्षा चल रही है. यह परीक्षा 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को होगी. 29 जनवरी को पहली पाली 9 से 12 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी. आज परीक्षा देकर आये कुछ छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि यह उनका पहला अटेंप्ट था उनके अनुसार इस बार फिजिक्स और केमिस्ट्री के सवाल सामान्य स्तर के थे, जबकि गणित के प्रश्न थोड़े जटिल रहे.
टाइम मैनेजमेंट बहुत जरूरी
पंकज नामक छात्र के अनुसार यह उनका पहला प्रयास था फिजिक्स और केमिस्ट्री उम्मीद से आसान रही, लेकिन गणित में उलझन बनी रही, उन्होंने कहा कि गणित सेक्शन में टाइम मैनेजमेंट करना मुश्किल था.
अनु नमक विद्यार्थिनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह उनका दूसरा अटेंप्ट था उन्होंने कहा कि पिछली बार की तुलना में इस बार प्रश्न पत्र काफी आसान रहा फिजिक्स और केमिस्ट्री साधारण थे, जबकि गणित के सवाल उलझन भरे रहे, और उन्होंने करीब 35 सवाल अटेंड करने की बात कही और अच्छे अंकों की उम्मीद जताई. तुषार कुमार ने बताया कि परीक्षा के सभी सवाल सामान्य स्तर के थे और उन्हें अच्छे पर्सेंटाइल मिलने की उम्मीद है.
गणित आसान थी फिजिक्स टफ
आयुष कुमार ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेंप्ट था उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस बार गणित के सवाल अधिक आसान और सहज थे, जबकि फिजिक्स और केमिस्ट्री भी सामान्य स्तर की रही. इसी तरह आकाश कुमार ने बताया कि यह उनका दूसरा अटेंप्ट था उनके अनुसार पिछले साल की तुलना में गणित आसान रहा, लेकिन फिजिक्स के सवाल काफी मुश्किल थे, जबकि केमिस्ट्री सामान्य स्तर की थी.


