Awaaz India Tv

पीएम पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने राहुल गाँधी पर दर्ज कराई शिकायत, संजय राऊत ने किया राहुल गाँधी का समर्थन, कहा …

पीएम पर टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने राहुल गाँधी पर दर्ज कराई शिकायत,  संजय राऊत ने किया राहुल गाँधी का समर्थन, कहा …

भाजपा बिहार ने राहुल गांधी के खिलाफ मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत दी, चुनावी रैली में पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी का आरोप लगाया और प्रचार पर रोक की मांग की है.

पटना: भाजपा की बिहार इकाई ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई है. आपको बता दें कि एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर बिहार बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है. बीजेपी इसे आदर्श आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, १९५१ का उल्लंघन बता रही है.

बिहार बीजेपी ने आयोग से अनुरोध किया कि वह राहुल गांधी को कारण बताओ नोटिस जारी करे और बिना शर्त सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने का निर्देश दे. इतना ही नहीं बीजेपी ने लोकतांत्रिक और चुनावी मर्यादा की पवित्रता बनाए रखने के लिए उन्हें एक निश्चित अवधि के लिए चुनाव प्रचार करने से रोकने की भी मांग की है.

पीएम पर टिप्पणी संजय राउत ने किया राहुल गाँधी का समर्थन
वही दूसरी तरफ शिवसेना के नेता संजय राउत ने राहुल गाँधी के वक्तव्य को सही ठहराते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने जो कहा है उसमे कोई गलत बात नहीं है क्योकि प्रधानमंत्री कुछ भी कर सकते हैं.

बिहार चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. नेता अपनी जीत पक्की करने और विरोधी को मात देने के लिए तमाम तरह के बयान दे रहे हैं. बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. इधर एनडीए ने अभी तक न तो घोषणा पत्र जारी किया है औऱ न ही आधिकारिक तौर पर अपने सीएम फेस का ऐलान किया है.

एनडीए कल अपना घोषणा पत्र यानी मेनिफेस्टो जारी करेगा. इसमें वह अपने वादों को बताएगा जो चुनाव जीतने के बाद बिहार की जनता के लिए करेगा.
महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में कई बड़े वादे किए हैं. तेजस्वी प्रण नाम से जारी किए गए महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र में सबसे बड़ा वादा हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और शहर औऱ ग्रामीण इलाके के हिसाब से 3 डिसिमल और 5 डिसिमल जमीन देने का वादा किया है. इसके साथ ही संविदा पर काम कर रहे तमाम विभागों के लोगों को पक्की नौकरी देने का वादा किया है. जीविका दीदियों की नौकरी पक्की कर उन्हें 30 हजार रुपये महीना वेतन देने का वादा किया है. इसके अलावा युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी कई वादे किए हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *