कांग्रेस का भारत जोड़ो आंदोलन लगातार सफल हो रहा है. इससे लोगों में नए जोश और उत्साह का संचार हुआ है. सोमवार को केरल यात्रा के दूसरे दिन कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की ड्रेस खाकी निक्कर की तस्वीर शेयर की, जिसे लेकर भाजपा ने उसे सिख दंगे याद दिलाए।
कांग्रेस की शेयर की हुई तस्वीर खाकी निक्कर एक कोने से जल रहा है। नीचे लिखा है 145 दिन बाकी हैं। फोटो के साथ कांग्रेस ने कैप्श्न दिया है- ‘देश को नफरत के चंगुल से मुक्त कराने और भाजपा-RSS के किए डैमेज की भरपाई के हमारे लक्ष्य पर हम धीरे-धीरे पहुंच ही जाएंगे।’
इसके बाद भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को निशाने पर ले लिया। साउथ बेंगलुरु से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या, असम के सीएम हेमंत बिस्व सरमा, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा समेत कई नेताओं ने कहा कि आखिर कांग्रेस मान ही गई कि वही देश जलाती है।
आरएसएस की निक्कर में आग लगी तस्वीर पोस्ट की
दरअसल, अपनी पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा कि देश को नफरत के माहौल से मुक्त करने और आरएसएस-भाजपा द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई को पूरा करने के लक्ष्य की दिशा में हम कदम बढ़ा रहे हैं। इसके बाद एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें आरएसएस की निक्कर में आग लगी हुई दिख रही है और उसमें से धुआं ने निकल रहा है।
भाजपा ने किया पलटवार
जैसे ही यह तस्वीर पोस्ट की गई भाजपा भड़क गई। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि यह तस्वीर भाजपा और आरएसएस को प्रतिनिधित्व करते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया और उसमें आग जलते हुए दिखाया है। कांग्रेस ने लोगों को उकसाने के लिए यह ट्वीट किया है। इनकी भारत जोड़ो यात्रा, आग लगाओ यात्रा है। यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस प्रकार की तस्वीर ट्वीट की हो।