Awaaz India Tv

PM मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने कमाई को ध्वस्त कर दिया : राहुल गांधी

PM मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने कमाई को ध्वस्त कर दिया : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर है. इसी क्रम में राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने मुद्रास्फीति दर और घटते फिक्स्ड डिपॉजिट या एफडी ब्याज दर को बताते हुए कहा कि पीएम मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है.

राहुल गांधी ने किया, “मु्द्रास्फीति दर 6.95 फीसदी हो गया है, जबकि एफडी ब्जाज दर घटकर 5 फीसदी पर पहुंच गया है. अपने बैंक खातों में 15 लाख जमा करना भूल जाइए, पीएम मोदी के ‘मास्टरस्ट्रोक’ ने आपकी मेहनत की कमाई को ध्वस्त कर दिया है.” राहुल गांधी ने ट्वीट में बताया कि साल 2022 में दो लाख रुपये फिक्स करने पर 11,437 रुपये मिलते हैं, जबकि साल 2012 में इससे कहीं ज्यादा 19,152 रुपये मिलते थे. राहुल गांधी ने इसे जनधन लूट योजना बताया है.


इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था, “ये लोग संवैधानिक मूल्यों को विध्वंस कर रहे हैं. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों को सरकार की तरफ प्रायोजित रूप से निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए.”

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • Mark , September 6, 2022 @ 2:21 am

    Thanks for your blog, nice to read. Do not stop.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *