विगत 40 वर्षों के भांति ही इस वर्ष 2022 में भी संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) के ऐतिहासिक प्रांगण में किया जा रहा है।
बीएचयू बहुजन इकाई (एससी एसटी छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति) के संरक्षक प्रोफेसर महेश प्रसाद अहिरवार एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने प्रेसवार्ता में बताया कि इस बार बीएचयू बहुजन इकाई (एससी एसटी छात्र कार्यक्रम आयोजन समिति) व ब्रिटिश रविदासिया हैरिटेज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 14 और 15 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के साथ 16 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की झांकी का आयोजन किया जा रहा है।
दो दिन के इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में देश-विदेश के कई रिसर्चर और विशेषज्ञों द्वारा हजारों शोध पत्रों की प्रस्तुतियां होंगी। इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का विषय हाेगा “संत रविदास जी का जीवन और समय’। यह चार सत्रों में संचालित होगा, जिसमें यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और अमेरिका समेत कई देशों में सामाजिक योगदान दे रहे लोगों को बुलाया गया है।