जातीय जनगणना को लेकर देश में राजनीतिक घटनाक्रम लगातार बदल रहे हैं। केंद्र सरकार ने एक बार फिर जातीय जनगणना नहीं कराने की बात दोहराई , जिसके बाद विपक्षी पार्टियां तथा OBC संघटन हमलावर है। इसे लेकर अब सभी क्षेत्रीय दल भी गोलबंदी करने में लगे हैं।
इसी सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के सभी दलों के नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सभी नेताओं ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना (Caste Census) कराने की मांग की. इस सम्बंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी समेत कुल नौ दलों के नेता शामिल थे.
हेमंत सोरेन ने कहा कि आगे होने वाली जनगणना में जातिगत जनगणना भी हो ये हमारे राज्य की भावना है जिसे हमने गृह मंत्री जी के आगे रखा है. हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं और लिखा है, “झारखण्ड से सर्वदलीय शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ दिल्ली में माननीय गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से मुलाकात कर उन्हें जाति आधारित जनगणना कराने हेतु माँग पत्र सौंपा.. जाति आधारित जनगणना समय की माँग है..”
हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात करने के बाद मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं और लिखा है, “झारखण्ड से सर्वदलीय शिष्टमंडल के सदस्यों के साथ दिल्ली में माननीय गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी से मुलाकात कर उन्हें जाति आधारित जनगणना कराने हेतु माँग पत्र सौंपा.. जाति आधारित जनगणना समय की माँग है..”
सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से अमित शाह को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिस पर सभी नेताओं के हस्ताक्षर भी हैं. ज्ञापन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित किया गया है. तीन पन्ने के ज्ञापन में लिखा गया है कि आजादी के बाद से आज तक की कराई जनगणना में जातिगत आंकड़े नहीं रहने से विशेषकर पिछड़े वर्ग के लोगों को विशेष सुविधाएं पहुंचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इस मुलाकात के बाद CM हेमंत सोरेन ने दिल्ली में RJD प्रमुख लालू यादव से भी मुलाकात की. हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर लिखा कि कल रात दिल्ली में राजद सुप्रीमो और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय श्री @laluprasadrjd जी से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। परमात्मा आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु प्रदान करें यही कामना करता हूं।