बुद्ध और इनका धम्म इस ग्रंथ में बोधिसत्व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर ने तथागत बुद्ध के चरित्र और शिक्षाओं का संकलन बौद्ध साहित्य से लेकर अपने शब्दों में विश्लेषित किया है। यह ग्रंथ केवल धर्मांतरित बौद्धों के लिए ही नहीं बल्कि दुनिया के तमाम मानवजाति के लिए बेहतर जीवन जीने का मार्गदर्शन करता है। तथा एक वैज्ञानिक जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित भी करता है। बुद्ध और इनका धम्म इस ग्रंथ का वाचन नियमित रूप से रोज शाम 6;30 बजे आवाज इंडिया टीवी पर शुरू है. आप इसे हमारे यूट्यूब पेज तथा आपके एंड्राइड एवं एप्पल IOS मोबाइल में आवाज इंडिया टीवी का ऍप डाउनलोड करके भी देख सकते है. हमारी वेबसाइट भी 24×7 लाइव होती है।
