Awaaz India Tv

BJP विधायक के कहने पर पर नागपुर में डॉ. आंबेडकर भवन तोडा : प्रो. जोगेंद्र कवाड़े

BJP विधायक के कहने पर पर नागपुर में डॉ. आंबेडकर भवन तोडा : प्रो. जोगेंद्र कवाड़े

नागपुर के अंबाझरी उद्यान में स्थापित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर भवन तोड़ने पर लोगों में गुस्सा में है. नागपुर में बसपा, वंचित बहुजन आघाडी समेत कांग्रेस के विधायक विकास ठाकरे ने भी इस भवन को तोड़े जाने पर आपत्ति दर्ज कराई है. कई संघटनों ने इस संदर्भ में आंदोलन भी किये. इस बीच पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी के नेता प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने डॉ. आंबेडकर भवन तोड़ने की जांच SIT के मार्फ़त कराने तथा सुसज्जित भवन बनाकर देने की मांग की है. नागपुर के प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फरेंस में वो बोल रहें थे.

प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने कहा अंबाझरी में पर्यटन विकास करने के नाम पर यह भवन तोडा गया. इससे करोडो लोगों की भावनाएं आहत हुई है. डॉ. बाबासाहब आंबेडकर भवन ऐतिहासिक था, हमारे आंदोलन के कई प्रोग्रॅम यहांपर हुए. उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से हस्तक्षेप कर इस भवन को फिर से बनाने की मांग की है.


प्रेस कॉन्फरेंस में प्रा. जोगेंद्र कवाड़े ने कहा नागपुर महानगर पालिका ने यह भवन बनवाया था. पर्यटन विभाग ने मनपा की अनुमति के बिना इस भवन को नेस्तनाबूत करने का पाप किया. मनपा ने विशिष्ट शर्तों के साथ यह जमीन MTDC को हस्तांतरित की थी. लेकिन पर्यटन विभाग ने शर्तों का पालन नहीं किया. मनपा ने भी इसमें हस्तक्षेप नहीं किया. मनपा और पर्यटन विभाग के इस रुख से लोगों में नाराजगी है. प्रा. कवाड़े ने आरोप लगाया की भाजपा विधायक परिणय फुके के कहने पर गरुडा कंपनी ने यह ऐतिहासिक भवन तोडा है. भाजपा विधायक को इस पाप के लिए लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए. तथा इस भवन का जल्द से जल्द निर्माण होना चाहिए. इस सन्दर्भ में 30 को मनपा तथा MTDC के ऑफिस पर मोर्चा निकाला जाएंगा। बीजेपी विधायक के घर के समक्ष भी आंदोलन किया जाएंगा।

बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम ने भी भदन्त डॉ. आनंद कौशल्यायन के अध्यक्षता में यहां बुद्धिस्ट रिसर्च सेंटर द्वारा एक समारोह का आयोजन किया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *