बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ब्राह्मण सम्मेलन को लेकर वर्तमान योगी सरकार पर बड़ा आरोप कर दिया है. लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कॉन्फरेंस में उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के प्रबुद्ध सम्मेलन को भारी सफलता मिल रही है. उन्होंने कहा कि इस सफलता की चर्चा पूरे मीडिया जगत में हो रही है. जिसकी वजह से भारतीय जनता पार्टी समेत अन्य विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. जिसका अंदाजा उनकी ओर से की जा रही बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं से लगाया जा सकता है. बसपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रयागराज, डॉ. अम्बेडकर नगर, काशगंज, मथुरा व आगरा आदि जिलों में बसपा के इस प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन की भारी सफलता से भाजपा ने इसको अपने लिए खतरे की घंटी मान लिया है.
मायावती ने कहा कि यही वजह है कि भाजपा ने बसपा के इस कार्यक्रम के विरूद्ध सरकारी मशीनरी का भी इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. जबकि बसपा के इन प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलनों का आयोजन सरकार की अनुमति के बाद और कोरोना नियमों के पूरे अनुपालन के साथ ही कराया जाता है. लेकिन भाजपा सरकार ने खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे की तर्ज पर इस सम्मेलन पर नई शर्तें व पाबंदियां लगाकर इसे बांधना शुरू कर दिया है. इन कार्यक्रमों में कुछ जगहों पर प्रशासन की ओर से सम्मेलन में शामिल होने वाले लोगों की संख्या लिमिटेड की जा रही है, जिसकी बसपा कड़े शब्दों में निंदा करती है. इसके आलावा बसपा नेताओं पर मुक़दमे भी दर्ज कराये जा रहे है.भाजपा के प्रोग्रॅम में कोरोना नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जाती लेकिन विपक्ष के सम्मेलनों से इन्हे दिक्कत होती है ऐसा आरोप भी मायावती ने लगाया