Awaaz India Tv

मायावती बोलीं- कांग्रेस पर कैसे करें विश्वास ?

मायावती बोलीं- कांग्रेस पर कैसे करें विश्वास ?

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और BSP अध्यक्ष मायावती विरोधी दलों पर हमलावर हैं. मायावती ने अब कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. प्रियंका गांधी की तरफ से यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छात्राओं को स्मार्टफोन और स्कूटी दिए जाने की घोषणा को लेकर मायावती ने पलटवार किया है. इसके अलावा मायावती ने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी पर भी वार किया है.

मायावती ने ट्वीट कर अपने अंदाज में कांग्रेस को कटघरे में खडा किया. मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी छलावे के तहत बीजेपी व सपा की तरह ही अनेकों प्रकार के लोक लुभावन वादे करने शुरू कर दिए हैं. जिसके तहत इस पार्टी ने यूपी में सरकार बनने पर उत्तीर्ण छात्राओं को स्मार्टफोन व स्कूटी देने की बात कही है, लेकिन मूल प्रश्न यह है कि इनपर विश्वास कौन व कैसे करे?

मायावती ने अपने अगले ट्वीट में कहा, “कांग्रेस की राजस्थान व पंजाब में सरकार है तो क्या इन्होंने ऐसा कुछ वहां करके दिखाया है जो लोग उनकी बातों पर यकीन करे लें? नहीं किया है तो फिर लोग उनपर विश्वास कैसे करें? यही वजह है कि कांग्रेस व बीजेपी आदि पार्टियों के दावों व वादों के प्रति जन विश्वास की घोर कमी है.”

BSP अध्यक्ष ने आगे कहा कि जनता से छल व वादाखिलाफी आदि के कारण कांग्रेस के बुरे दिन चल रहे हैं. इन्हीं कुछ खास कारणों से बीजेपी के भी बुरे दिन शुरू हो चुके हैं. ’अच्छे दिन’ का सपना दिखाकर लोगों पर महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि का पहाड़ तोड़ने का खामियाजा तो बीजेपी को भी भुगतना पड़ेगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *