Awaaz India Tv

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन से मायावती हुई गदगद, विरोधियों की उडी नींद

बसपा के ब्राह्मण सम्मेलन से मायावती हुई गदगद, विरोधियों की उडी नींद

यूपी में ब्राह्मण वोटों की खातिर बहुजन समाज पार्टी प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी का आयोजन कर रही है. जिसे पहले ‘ब्राह्मण सम्मेलन’ का नाम दिया गया था. बसपा अध्यक्ष मायावती ने दावा किया है कि पार्टी के इस सम्मेलन से विरोधी दलों की नींद उड़ी हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि इसे रोकने के लिए विपक्षी दल तमाम तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.

मायावती ने ट्वीट कर इसको लेकर विपक्षियों पर तल्ख तेवर भी अपनाए. मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, “मेरे निर्देशन में पार्टी महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र द्वारा यूपी में चल रही प्रबुद्ध वर्ग संगोष्ठी, जो ब्राह्मण सम्मेलन के नाम से काफी चर्चा में है. उसके प्रति उत्साहपूर्ण भागीदारी यह प्रमाण है कि इनका बीएसपी पर सजग विश्वास है, जिसके लिए सभी का दिल से आभार.”

मायावती ने आगे कहा कि अयोध्या से 23 जुलाई को श्रीरामलला के दर्शन से शुरू हुआ यह कारवां अम्बेडकरनगर व प्रयागराज जिलों से होता हुआ लगातार सफलतापूर्वक आगे बढ़ता जा रहा है, जिससे विरोधी पार्टियों की नींद उड़ी है. मायावती ने ये भी कहा कि इसे रोकने के लिए अब ये पार्टियां किस्म-किस्म के हथकंडे अपना रही हैं इनसे सावधान रहें.

बता दें की वृन्दावन से दूसरे चरण के ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन एक अगस्त से शुरू होगा. राज्यसभा सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने सम्मेलन के दूसरे चरण के कार्यक्रमों का एलान किया है. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के सम्मेलन की शुरुआत एक अगस्त को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन से की जाएगी. सम्मेलन में शामिल होने से पहले सतीश मिश्र समेत दूसरे नेता बांके बिहारी मंदिर में कान्हा के दर्शन कर उनकी पूजा अर्चना भी करेंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *