वंचित बहुजन आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर की आपात स्थिति में बाईपास सर्जरी की गई है।उनकी तबीयत स्थिर है।शुक्रवार को वंचित बहुजन आघाड़ी की प्रदेश अध्यक्ष रेखा ठाकुर ने यह जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि आंबेडकर की 8 जुलाई को बाईपास सर्जरी की गई है। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। उनकी हालत स्थिर है। चिंता की कोई बात नहीं है। ठाकुर ने बताया किआंबेडकर को अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में रखा जाएगा। इससे पहले बीते दिनों आंबेडकर ने एक वीडिया संदेश जारी करके कहा था कि मैं व्यक्तिगत कारणों से अगले तीन महीनों के लिए पार्टी के दैनिक कामकाज के लिए कार्यरत नहीं रह पाऊंगा। मेरी गैर मौजूदगी में प्रदेश में पार्टी का कार्यभार ठाकुर संभालेंगी।
प्रकाश अम्बेडकर के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना देश में हर जगह की जा रही है | वंचित के कार्यकर्ताओं के अलावा कई सामाजिक, धार्मिक संगठन उनके स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे है | ऊर्जा मंत्री डॉक्टर नितिन राऊत ने भी ट्वीट करके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की वही वंचित के नेता सर्वजीत बनसोडे के माध्यम से गुरुद्वारा में उनके लिए अरदास रखी गई |